'केसरी' के अलावा इतिहास पर बन रही हैं ये फिल्में, एक अगले महीने हो रही रिलीज़
क्या है खबर?
आज डायरेक्टर्स इतिहास से प्रेरित कहानियों पर फिल्में बना रहे हैं।
इसी कड़ी में अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' रिलीज़ के लिए तैयार है।
'केसरी' सारागढ़ी के युद्ध पर बनाई गई फिल्म है, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हज़ार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था।
तो अगर आप भी इतिहास के बारे में रुचि रखते हैं तो जानिए ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिनमें आपको वर्षों पुराना इतिहास देखने को मिलने वाला है।
कलंक
1940 के बैकग्राउंड पर बनी है 'कलंक'
मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ के लिए तैयार है।
फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर अहम किरदार में नज़र आएंगे।
1940 के बैकग्राउंड पर बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है।
इसके प्रोड्यूसर्स की लिस्ट में करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता शामिल हैं।
मेकर्स द्वारा फिल्म के किरदारों का खुलासा किया जा चुका है।
पानीपत
पानीपत की तीसरी लड़ाई पर बन रही है फिल्म
आशुतोष गोवारिकर, 'लगान', 'जोधा अकबर' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं।
आशुतोष अब पानीपत की तीसरी लड़ाई पर फिल्म बना रहे हैं।
इस फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन अहम किरदारों में नज़र आएंगे।
फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ जारी किया जा चुुका है। फिल्म फ्लोर पर जा चुकी है।
'पानीपत', 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।
तख्त
अगले साल रिलीज़ होगी 'तख्त'
मुगल समय की कहानी का निर्माण करण जौहर करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'तख्त' होगा।
'तख्त' में दारा शिकोह और औरंगज़ेब के बीच उत्तराधिकार की लड़ाई को दिखाया जाएगा।
सत्रहवीं शताब्दी पर बन रही फिल्म में विक्की कौशल औरंगजेब की भूमिका तो रणवीर सिंह, दारा शिकोह के किरदार में नज़र आएंगे।
फिल्म में रणवीर, विक्की के अलावा करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।
शमशेरा
'कर्म से डकैत - धर्म से आजाद'
रणबीर कपूर और वाणी कपूर की 'शमशेरा', डकैत जनजाति पर आधारित फिल्म होगी जिन्होंने अपने अधिकारों और अंग्रेजों से आजादी के लिए लड़ाई लड़ी।
फिल्म की पंचलाइन है 'कर्म से डकैत - धर्म से आजाद'।
'शमशेरा' का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जा चुका है। रणबीर-वाणी के अलावा फिल्म में संजय दत्त और रोनित रॉय भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
फिल्म, यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं।
जानकारी
'तानाजी' में दिखाई देंगे अजय देवगन
फिल्म 'तानाजी', शिवाजी महाराज के योद्धा तानाजी मालुसरे पर आधारित है। इस फिल्म को ओम राउत निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।