प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनेगी एक और बायोपिक, सब्बीर कुरैशी करेंगे निर्देशन
मशहूर निर्देशक सब्बीर कुरैशी मौजूदा वक्त में बायोपिक 'एक नया सवेरा' को लेकर चर्चा में हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित होगी। यह फिल्म मोदी के बचपन से लेकर भारत के प्रधानमंत्री और एक दूरदर्शी राजनेता बनने तक की सफल यात्रा का अनुसरण करती है। खबरों के मुताबिक, फिल्म में रुद्र रामटेकर ने प्रधानमंत्री के बचपन की भूमिका निभाई है, वहीं अभिनेता विकास महंते ने उनका किरादर एक वयस्क के रूप में निभाया है।
सब्बीर कुरैशी ने की छह महीने की रिसर्च
फिल्म में सिकंदर खान मोदी के पिता दामोदरदास मोदी और शांति देवी उनकी मां हीराबेन की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म डॉ बू अब्दुल्ला द्वारा निर्मित है, जबकि इसका निर्माण सब्बीर कुरैशी करेंगेा। इसका ट्रेलर जल्द ही जारी किया जाएगा। फिल्म में प्रधानमंत्री की जिंदगी से जुड़ी सच्ची घटनाओं को दिखाया जाएगा। निर्देशक सब्बीर ने प्रधानमंत्री के जीवन को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए छह महीने की रिसर्च की है।