
ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन टीवी और इंटरनेट पर हिट रहीं
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाती हैं।
कई बार कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पाती हैं, लेकिन जब उनका प्रीमियर टीवी पर होता है, तो वो हिट हो जाती हैं।
आज हम आपको बॉलीवुड की पांच ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप हो गईं, लेकिन टीवी, DVD और इंटरनेट पर हिट रहीं।
#1
अग्निपथ (1990)
मुकुल एस. आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'अग्निपथ' में अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, डैनी डेंजोंगपा और नीलाम कोठारी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म दो गैंस्टर विजय और कांचा के ऊपर आधारित है। विजय, कांचा को मारना चाहता है, क्योंकि कांचा ने सालों पहले विजय के पिता की हत्या की थी।
जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन बाद में टीवी और DVD के जरिए फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई।
#2
अंदाज अपना अपना (1994)
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में आमिर खान, सलमान खान, परेश रावल, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और शक्ति कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह एक क्लासिक कॉमेडी फिल्म है, जो सबको पसंद आती है।
हालांकि, फिल्म रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, क्योंकि उस समय लोगों को ऐसी कॉमेडी पसंद नहीं थी। लेकिन बाद में जब फिल्म का प्रीमियर टीवी पर हुआ तो यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
#3
सूर्यवंशम (1999)
ई. वी. वी. सत्यनारायण द्वारा निर्देशित फैमिली ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशम' में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, कादर खान, सौंदर्या और रचना बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म तमिल फिल्म 'सूर्यवमसम' का हिंदी रीमेक है। 'सूर्यवमसम' सुपरहिट हुई थी, जबकि 'सूर्यवंशम' फ्लॉप हो गई थी। हालांकि, बाद में जब फिल्म का प्रीमियर टीवी पर हुआ तो यह ब्लॉकबस्टर हुई।
आप इस फिल्म को सेटमैक्स पर लगभग रोज ही देख सकते हैं।
#4
रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर (2009)
शिमित अमीन द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में रणबीर कपूर, प्रेम चोपड़ा, गौहर खान और मनीष चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह एक बेहतरीन प्रेरणादायक फिल्म है, जो सही से प्रमोशन न होने की वजह से रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। हालांकि, फिल्म में रणबीर के काम की काफी तारीफ हुई।
इसके बाद जब इस फिल्म का प्रीमियर टीवी पर हुआ तो यह सुपरहिट हुई।
#5
प्यार का पंचनामा (2011)
लव रंजन द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, सोनाली सेयगल, ईशिता राज शर्मा, रायो और दिव्येन्दु मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का बजट बहुत कम था और इसके सारे कलाकार नए थे, इसलिए बहुत कम दर्शक थिएटर तक पहुंच पाए। इसका नतीजा यह हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। लेकिन टीवी और इंटरनेट पर यह फिल्म सुपरहिट हो गई।