राखी सांवत के जीवन पर बनेगी फिल्म, शीर्षक का भी हुआ ऐलान
राखी सावंत मौजूदा वक्त में अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों को किनारे कर करियर पर ध्यान दे रही हैं। अब राखी के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने जा रही है, जिसमें वह खुद मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म में वह पुलिसवाली के किरदार में नजर आएंगी। इस खबर की पुष्टि उनके भाई राकेश सावंत ने की। साथ ही उन्होंने फिल्म के शीर्षक का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म का नाम 'राउडी राखी' होगा, जिसका निर्देशन खुद राकेश करेंगे।
राखी एक राउडी हैं- राकेश
ईटाइम्स संग बात करते हुए राकेश ने कहा, "अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं ये फिल्म बनाने जा रहा हूंं। राखी एक राउडी हैं। जो उनके रास्ते में बाधा बनता है, वह किसी को नहीं बख्शती।" आदिल दुर्रानी के बारे में राकेश ने कहा, "आदिल के खिलाफ उनका केस सिर्फ उनका नहीं है. वह किसी बड़े कारण से लड़ रही हैं।" राखी ने बीते दिनों अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट के आरोप में FIR दर्ज कराई थी।
इस खबर को शेयर करें