'कंचना 3' की अभिनेत्री और मॉडल एलेक्जेंड्रा जावी की मौत, गोवा में मिली लाश
रशियन एक्ट्रेस और मॉडल एलेक्जेंड्रा जावी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। गोवा के एक अपार्टमेंट से उनका शव बरामद हुआ है, जिसके बाद एलेक्जेंड्रा के प्रशंसक सकते में हैं। वह 24 साल की थीं। प्रशंसक उनकी मौत की खबर सुन हैरान-परेशान हैं। एलेक्जेंड्रा ने राघव लॉरेंस की फिल्म 'कंचना 3' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। आइए जानते हैं उनकी मौत से जुड़ी और क्या जानकारी मिली है।
मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं अभिनेत्री
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एलेक्जेंड्रा जावी गोवा में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थीं। जानकारी के मुताबिक एलेक्जेंड्रा का शव किचन में फंदे से लटका मिला। उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई थी। पुलिस को शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक एलेक्जेंड्रा मानसिक रूप से परेशान थीं, जिसकी वजह बॉयफ्रेंड के साथ उनका ब्रेकअप था। उनकी दवा भी चल रही थी। गोवा पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है।
पोस्टमार्टम के लिए परिवार की रजामंदी का इंतजार
नॉर्थ गोवा के SP शोभित सक्सेना ने कहा, "हमें अभी इस मामले में कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं दिख रही है। हम दूतावास के रूसी प्रतिनिधियों के बयान और मेडिकल जांच के बाद ही मौत के कारण पर अंतिम फैसला ले पाएंगे।" रूसी वाणिज्य दूतावास ने संवाददाताओं को सूचित किया कि एलेक्जेंड्रा के परिवार के प्रतिनिधि की सहमति के बाद ही उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के लिए वे रूसी वाणिज्य दूतावास से NOC मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
2019 में एलेक्जेंड्रा ने दर्ज कराई थी यौन शोषण की शिकायत
एलेक्जेंड्रा ने 2019 में चेन्नई के एक फोटोग्राफर के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फोटोग्राफर ने एक्ट्रेस को एक फोटोशूट के बाद उनके साथ सोने के लिए कहा था और साथ ही यह धमकी भी दी थी कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगी तो वह उनकी एडिट की हुईं अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने धमकी देने वाले फोटोग्राफर को हिरासत में ले लिया था।
2019 में फिल्म 'कंचना 3' से सुर्खियों में आई थीं एलेक्जेंड्रा
एलेक्जेंड्रा तमिल एक्शन कॉमेडी हॉरर फिल्म 'कंचना 3' से चर्चा में आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया था और उन्होंने इसमें लीड रोल भी किया था। फिल्म में निक्की तंबोली भी नजर आई थीं। इस फिल्म में एलेक्जेंड्रा का किरदार रोजी का था, जो बाद में बदला लेने के लिए भूत बन जाती है। फिल्म में ओविया, वेदिका कुमार, कोवई सरला, देवदर्शिनी और श्रीमन भी अहम भूमिका में थे। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।