कश्मीर में कम बर्फबारी से पर्यटन ही नहीं, फिल्म जगत भी हुआ परेशान
क्या है खबर?
कश्मीर हमेशा से बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा जगह रहा है। कितनी ही फिल्मों और गानों में बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियां नजर आती हैं।
गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसी जगहें दिसंबर से ही बर्फ से ढक जाती हैं। हालांकि, इस बार कश्मीर में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है और पहाड़ वीरान नजर आ रहे हैं।
ऐसे में फिल्म निर्माताओं ने भी इस बार कश्मीर का रुख नहीं किया है। लाइन प्रोड्यूसर्स ने इस पर अपनी परेशानी बताई है।
खबर
अभी तक नहीं आया किसी फिल्म का आवेदन
जनवरी के मध्य तक पूरा कश्मीर बर्फ की सफेद चादर से ढक चुका होता है। ऐसे में फिल्म निर्माताओं की तरफ से यहां शूटिंग के कई आवेदन आते हैं।
ई टाइम्स के अनुसार, कश्मीर के एक लाइन प्रोड्यूसर ने बताया, "भारी बर्फबारी के बाद हमें खूब आवेदन मिलते हैं। अक्सर शूटिंग मार्च से मई के बीच होती है, लेकिन हमें अभी से आवेदन मिलने लगते हैं। इस बार बर्फबारी नहीं हुई है, इसलिए अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है।"
बयान
गुलमर्ग और सोनमर्ग है निर्माताओं की पसंदीदा जगह
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में काम कर चुके एक अन्य लाइन प्रोड्यूसर ने बताया, "अभी तक निर्माताओं की तरफ से कोई आवेदन नहीं आया है। फरवरी और मार्च के लिए कोई भी फिल्म नहीं है। जब गानों की शूटिंग की बात आती है, तो गुलमर्ग और सोनमर्ग निर्माताओं की पसंदीदा जगहें हैं, लेकिन इस बार बर्फ न होने की वजह से फिल्मों के लिए कोई आवेदन नहीं आया है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लाइन प्रोड्यूसर, प्रोड्यूसर के साथ मिलकर काम करते हैं। उनका काम तय बजट में शूटिंग के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना होता है। स्थानीय जगह पर शूटिंग के लिए औपचारिकताएं, वहां खानपान, ठहरने और सुरक्षा की व्यवस्था कराना उनकी जिम्मेदारी होती है।
बर्फबारी
पर्यटन ठप्प, खेती भी प्रभावित
आमतौर पर दिसंबर के अंत में पहाड़ों पर बर्फबारी होती है। इस साल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है।
बर्फबारी न होने की वजह से इन राज्यों का पर्यटन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गुलमर्ग के सभी स्कीईंग रिसॉर्ट बंद पड़े हैं।
मौसम में बदलाव के कारण सेब और केसर की खेती पर भी बुरा असर पड़ा है, जिससे स्थानीय किसान भी काफी परेशान हैं।
फिल्में
इन फिल्मों में दिखी कश्मीर की खूबसूरती
पिछले साल आई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' के गाने 'तुम क्या मिले' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह रोमांस करते नजर आए थे।
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में भी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी कश्मीर की वादियों में नजर आए थे।
दिसंबर में आई 'डंकी' की शूटिंग भी कश्मीर में की गई थी।
'ये जवानी है दीवानी', 'हाइवे', 'फितूर', 'लैला मजनू' समेत कई फिल्मों में कश्मीर की खूबसूरत वादियां नजर आई हैं।