
अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज' की रिलीज़ डेट खिसकी, अब इस दिन होगी रिलीज़
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
फिल्म के सेट से कई फोटोज और वीडियो वायरल हो चुके हैं।
मेकर्स फिल्म की रिलीज़ डेट ऑउट कर चुके थे। फिल्म सितंबर में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया है।
अब 'गुड न्यूज' साल के अंत में देखने को मिलने वाली है। हालांकि, रिलीज डेट बढ़ाने का कारण सामने नहीं आया है।
तारीख
27 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होगी 'गुड न्यूज'
नई रिलीज़ डेट के मुताबिक अब फिल्म 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।
फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक करण जौहर ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए शेयर की है।
करण ने ट्वीट कर लिखा है कि अब 'गुड न्यूज', 27 दिसंबर को आएगी।
बता दें कि इससे पहले फिल्म 6 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी।
अब फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
ट्विटर पोस्ट
करण जौहर का ट्वीट
Delivering #GoodNews for a good year ahead! See you 27th December!@akshaykumar #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @Advani_Kiara @raj_a_mehta @apoorvamehta18 @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @ZeeStudios_ pic.twitter.com/HMTTKmnjZV
— Karan Johar (@karanjohar) April 27, 2019
कहानी
सेरोगेसी के विषय पर आधारित है 'गुड न्यूज'
बता दें कि 'गुड न्यूज' में अक्षय के अलावा करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम किरदारों में हैं।
फिल्म 'गुड न्यूज'की कहानी सेरोगेसी के विषय पर आधारित होगी।
फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि करण जौहर, अक्षय और वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इससे पहले सेरोगेसी पर 'फिलहाल' और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' जैसी फिल्में भी बन चुकी हैं।
जोड़ी
दस साल पहले 'कमबख्त इश्क' में नज़र आए थे करीना-अक्षय
बता दें कि करीना और अक्षय की जोड़ी फैन्स को 'गुड न्यूज' के जरिए दस साल बाद देखने को मिलने वाली है।
अक्षय और करीना आखिरी बार साल 2009 में आई 'कमबख्त इश्क' में साथ दिखाई दिए थे।
'कमबख्त इश्क' को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया था।
इसके अलावा ये जोड़ी 'अजनबी', 'ऐतराज', 'टशन' और 'बेवफा' में भी नज़र आ चुकी है।
करीना ने अक्षय की फिल्म 'गब्बर इज बैक' में कैमियो भी किया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट