बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन लड़खड़ाई ऋतिक रोशन की 'फाइटर', कमाई में भारी गिरावट
'फाइटर' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। खासतौर से इस फिल्म के एरियल एक्शन और कलाकारों के अभिनय की चारों ओर खूब तारीफ हुई है। 'फाइटर' ने 22 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था। हालांकि, शुरुआत इसने अच्छी की, लेकिन यह ऋतिक राेशन की पिछली 'वॉर' और 'बैंग बैंग' जैसी फिल्मों से बहुत कम थी। दूसरे दिन 'फाइटर' ने भले ही ऊंची उड़ान भर ली, लेकिन तीसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई।
तीसरे दिन बस इतने नोट कमाए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'फाइटर' ने जहां दूसरे दिन लगभग 40 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं रिलीज के तीसरे दिन इसने महज 28 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं, जिनमें बाद में थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है। भारत में फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो यह 90 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। हालांकि, दुनियाभर में यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है।
निर्देशन और कलाकार
250 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान संग 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। ऋतिक की फिल्म 'वॉर' और 'बैंग बैंग' का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। 'फाइटर' में काम करने वाले कलाकारों की बात करें तो इसमें ऋतिक के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है। फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है।
'फाइटर' की कहानी भी जान लीजिए
फिल्म की कहानी एक आतंकी हमले की है। देश पर आतंकी हमला होता है और इसका बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना की एक कमान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाती है। पूरी फिल्म इसी मिशन को लेकर है। इस मिशन से जुड़े हैं ऋतिक, दीपिका, अनिल, करण और अक्षय। इस तरह 'फाइटर' की में देशभक्ति का जज्बा जरूर है, लेकिन इसकी कहानी औसत है। इसमें हवाई एक्शन का छौंक लगाकर इसे खास बनाने की कोशिश की गई है।
अब ऋतिक की इस फिल्म का इंतजार
साल की शुरुआत जहां ऋतिक ने 'फाइटर' से कर दी है, वहीं उनकी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' काे लेकर भी दर्शकों का उत्साह चरम पर है। यह फिल्म इालिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख करेगी।