'बवाल': वरुण को फिल्म के लिए मिली जाह्नवी से तीन गुना ज्यादा रकम, जानिए सबकी फीस
पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'बवाल' सुर्खियों में है। फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी दर्शकों के बीच आ रही है। फिल्म में दोनों के बीच एक शानदार लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है। नितेश तिवारी ने जहां इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए किस कलाकार ने कितनी फीस ली।
वरुण धवन
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म के हीरो वरुण धवन की। उन्होंने फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए वरुण को 10 करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म में वरुण ने अजय दीक्षित का किरदार निभाया है और ट्रेलर में उनकी झलक देख प्रशंसकों ने उन पर खूब प्यार लुटाया है। उन्होंने इस फिल्म में इतिहास के शिक्षक की भूमिका निभाई है। वरुण को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी ने फिल्म में निशा नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है, जो वरुण से मिलती है। दोनों की दोस्ती होती है और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है। इसके बाद दोनों की शादी हो जाती है। जान्हवी के मुताबिक, उनका यह किरदार उनके दिल के बेहद करीब है। सूत्रों की मानें तो उन्हें फिल्म में अपनी भूमिका के लिए वरुण से बहुत कम फीस मिली है। उन्हें इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये मिले हैं।
मनोज पहवा
मनोज पहवा एक बेहतरीन अभिनेता हैं और वह कई फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय का परिचय दे चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने वरुण के पिता की भूमिका निभाई है और अब एक बार फिर मनोज अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में अपनी इस भूमिका के लिए उन्हें निर्माताओं ने 55 लाख रुपये का भुगतान किया है। उन्हें पिछली फिल्म 'मिडिल क्लास लव' में देखा गया था।
मुकेश तिवारी
मुकेश तिवारी भी इस फिल्म से जुड़े हैं। वह इसमें विधायक की भूमिका में नजर आएंगे और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस किरदार के लिए फीस के रूप में 40 लाख रुपये मिले हैं। मुकेश न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि कई तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्हें खासतौर से कॉमेडी या नकारात्मक किरदारों के लिए जाना जाता है। पिछली बार वह रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'सर्कस' में नजर आए थे।
अन्य कलाकारों की फीस
अभिनेत्री अंजुमन सक्सेना काे 25 लाख रुपये मिले हैं तो शशि वर्मा को 15 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। अभिनेता फिलिप ड्रोस्टे को 10 लाख रुपये तो कलाकारों में सबसे कम फीस सतेंद्र सोनी को मिली है। उनकी फीस 3 लाख रुपये है।
21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी फिल्म
'बवाल' को एफिल टावर पर दिखाया जाएगा। जुलाई के मध्य में एफिल टावर पर इसका वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है। दावा किया जा रहा है कि यह प्रीमियर इतना भव्य होगा, जैसे पहले किसी भी बॉलीवुड फिल्म का नहीं हुआ है। 'बवाल' वरुण के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। निर्माताओं और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच इसे लेकर करीब 110 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है।