
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'बंदा' से पहले OTT पर देखिए ये कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज
क्या है खबर?
अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म 'बंदा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें उन्होंने वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभाया है, जिन्होंने आसाराम बाबू के मामले में पीड़िता की तरफ से पैरवी की।
उन्होंने न केवल यह केस लड़ा बल्कि पीड़िता को न्याय भी दिलाया।
फिल्म जल्द ही ZEE5 पर रिलीज होगी। अगर आप कोर्ट रूम या लीगल ड्रामा कहानियों के शौकीन हैं तो OTT पर आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं।
एक नजर कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज पर।
#1
'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स'
डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद यह सीरीज देख महसूस होता है कि पुरुष प्रधान समाज के रूप में हमारा समाज कुंठाओं से किस हद तक भरा पड़ा है।
भले ही इसमें घरेलू हिंसा के रूप में एक बरसों पुराना मुद्दा परोसा गया, लेकिन कलाकारों की शानदार अदाकारी के लिए यह सीरीज देखी जा सकती है।
खासकर पंकज त्रिपाठी के लिए, जिन्होंने इसमें वकील माधव मिश्रा का किरदार निभाया। उन्होंने इसमें हत्या के आरोप में जेल में बंद एक महिला को इंसाफ दिलाया।
#2
'इल्लीगल: जस्टिस, आउट ऑफ ऑर्डर'
यह कहानी एक जिम्मेदार और आदर्शवादी वकील निहारिका सिंह (नेहा शर्मा) की है। निहारिका तेज तर्रार टॉप लीगल एक्सपर्ट पीयूष मिश्रा उर्फ जनार्दन जेटली की फर्म में काम करती है।
अगर आप लीगल ड्रामा से लबरेज कहानियां पसंद करते हैं तो यह सीरीज बेशक आपकी कसौटी पर खरी उतरेगी।
नेहा ने भले ही फिल्म में कमाल नहीं किया, लेकिन पीयूष का प्रदर्शन देखने लायक है।
आप यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#3
'द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेज नानावती'
27 अप्रैल, 1959 को एक तेजतर्रार पारसी नौसेना अधिकारी ने अपनी रिवॉल्वर से तीन गोलियों मारकर एक अमीर सिंधी व्यापारी को छलनी कर दिया था। फिर जाकर पुलिस के सामने अपना क्रूर अपराध कबूल भी कर लिया था।
ALT बालाजी और ZEE5 की वेब सीरीज 'द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेस नानावती' इसी पर आधारित है।
यह सीरीज इस केस से जुड़े हर उस पहलू की हकीकत बयां करती हैं, जो इस कोर्ट रूम ड्रामा को रोमांचक मोड़ देता है।
#4
'गिल्टी माइंड्स'
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस सीरीज की कहानी 2 लॉ फर्म के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा है। अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा की यह कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज देख आपको सचमुच गिल्ट नहीं होगा
किसी भी कोर्ट रूम ड्रामा का रोमांच वकीलों के बीच होने वाली अदालती बहस और तकरार होती है, लेकिन 'गिल्टी माइंड्स' कोर्ट के मामलों और मुख्य किरदारों की निजी जिंदगी साथ-साथ चलती है।
#5
'योर ऑनर'
सफलता का शोर मचाते चुपके से यह वेब सीरीज आई थी। 'योर ऑनर' इजरायली टीवी सीरीज 'क्वोडो' का भारतीय रीमेक है, जिसमें अभिनेता जिमी शेरगिल, मीता वशिष्ठ, पारुल गुलाटी और वरुण बडोला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
इसमें दिखाया गया है कि जिमी जज हैं और उनका जवान बेटा एक एक्सीडेंट कर देता है। यहीं से इसकी कहानी में नया मोड़ आता है। जिमी ने इसमें अपना किरदार पूरी शिद्दत और ईमानदारी से निभाया।
यह सीरीज सोनी लिव पर है।