
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिगड़ी मचाएगी धमाल; नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
विक्की कौशल को आखिरी बार फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन सिनेमाघरों में इसे ज्यादा दर्शक नसीब नहीं हुए।
पिछले कुछ दिनों से विक्की अपनी आगामी फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी उनकी जोड़ीदार होंगी।
एमी विर्क भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'बैड न्यूज' के दो नए पोस्टर साझा किए हैं।
बैड न्यूज
28 जून को रिलीज होगा ट्रेलर
'बैड न्यूज' का ट्रेलर कल (28 जून) रिलीज किया जाएगा। नए पोस्टर में विक्की, तृप्ति और एमी की तिगड़ी देखने को मिल रही है।
निर्माताओं ने लिखा, 'ढोल बजाना शुरू करो, 'बैड न्यूज' का ट्रेलर आने वाला है।'
कॉमेडी के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर इस फिल्म के निर्देशन के कमान आनंद तिवारी ने संभाली है तो वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
यह फिल्म 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Start rolling the drums, the #BadNewz trailer is going to come!😍
— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 27, 2024
Trailer out TOMORROW!
In cinemas 19th July.#KaranJohar @apoorvamehta18 #AmpritpalSinghBindra @anandntiwari @somenmishra0 @dimplemathias @vickykaushal09 @tripti_dimri23 @AmmyVirk @NehaDhupia @ishita_moitra… pic.twitter.com/6nr3BvGqux