Page Loader
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'बैड न्यूज' की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 
'बैड न्यूज' ने पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'बैड न्यूज' की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

Jul 24, 2024
09:41 am

क्या है खबर?

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क जैसे दिग्गज सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'बैड न्यूज' इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में लगी हुई है। कॉमेडी के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वीकेंड पर धुआंधार नोट छापने के बाद कामकाजी दिनों में कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। हालांकि, पांचवें दिन 'बैड न्यूज' के दैनिक कारोबार में बढ़त देखने को मिली है।

बॉक्स ऑफिस

'बैड न्यूड' ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'बैड न्यूड' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 3.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.85 करोड़ रुपये हो गया है। 'बैड न्यूज' ने 8.3 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। दूसरे दिन यह फिल्म 10.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 11.15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। चौथे दिन इस फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये कमाए।

बैड न्यूज

फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त 

'बैड न्यूज' के निर्देशक आनंद तिवारी हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी इशिता मोइत्रा और तरुण दुदेजा ने लिखी है। नेहा धूपिया, शीबा चड्डा, नेहा शर्मा और अनन्या पांडे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसकी कहानी 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' नाम की एक दुर्लभ गर्भावस्था पर आधारित है। बता दें कि 'बैड न्यूज' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'BADNEWZ' कोड का इस्तेमाल करना होगा।