प्रभास ने रिलीज किया फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर, लोग बोले- मजाक चल रहा है क्या?
काफी समय से प्रभास फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं। रामनवमी के खास मौके पर उन्होंने अपनी इस फिल्म के नए पोस्टर का उपहार प्रशंसकों को दिया है, जिसे लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ का कहना है प्रभास धमाका करने वाले हैं। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने उनकी फिल्म के पोस्टर की कड़ी आलोचना की है। बहरहाल, नए पोस्टर के साथ फिल्म रिलीज डेट भी पुख्ता हो गई है। आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'आदिपुरुष'।
16 जून को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
पोस्टर में प्रभास, श्रीराम की भूमिका में तो उनके बगल में कृति सैनन माता सीता के किरदार में दिख रही हैं, वहीं सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका में हनुमान बने देवदत नागे हाथ जोड़े दिख रहे हैं। प्रभास ने इस पाेस्टर के साथ लिखा, 'मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम।' फैंस 'जय श्री राम' लिखते हुए इसकी रिलीज को लेकर उत्साह जाहिर कर रहे हैं। फिल्म 16 जून को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
यहां देखिए प्रभास का पोस्ट
पोस्टर देख कुछ लोगों ने किया ट्रोल
कुछ लोगों ने पोस्टर की आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा, 'ये लुक भगवान श्रीराम से ज्यादा बाहुबली का लग रहा है। मजाक चल रहा है क्या? जो मन में आ रहा, बना रहे हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारतीय संस्कृति का मजाक मत बनाओ।' एक ने लिखा, 'कम से कम पोस्टर एडिट तो ढंग से कर लेते।' एक ने लिखा, 'इस लुक में नया क्या है?' कुछ ऐसे हैं, जो फिल्म को 100% फ्लॉप बता रहे हैं।
पहले भी फिल्म के कलाकारों का उड़ा था मजाक
जब इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था, तब लोगों ने इसके दृश्यों की तुलना कार्टून से की थी। सोशल मीडिया पर VFX का खूब मजाक उड़ाया गया था। फिल्म के कलाकारों के लुक पर भी आपत्ति जताई गई थी। आरोप लगाया गया कि निर्माताओं ने हनुमान और राम के किरदार को चमड़े की बेल्ट में दिखाया। इतना ही नहीं, फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के लुक की तुलना खिलजी से की गई थी।
फिल्म को बनाने में लगे हैं 600 करोड़ रुपये
'आदिपुरुष' ओम राउत के निर्देशन में बन रही है। उनका कहना है कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय को गर्व होगा। भूषण कुमार ने इस फिल्म को बनाया किया है। पहले इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा था, लेकिन VFX में सुधार के लिए किए गए खर्च के बाद अब इसका कुल बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके जरिए पहली बार प्रभास और कृति ने साथ काम किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर आप प्रभास और कृति के प्रशंसक हैं तो आप उनकी कई शानदार फिल्में OTT पर देख सकते हैं। प्रभास की फिल्म 'बाहुबली', 'राधे श्याम' और 'साहो' नेटफ्लिक्स पर हैं, वहीं कृति की 'मिमि', 'पानीपत' और 'बरेली की बर्फी' नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।