
फिल्म '83' की रिलीज डेट का ऐलान, इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
क्या है खबर?
अभिनेता रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब रणवीर की इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।
इस फिल्म को इसी साल 4 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। पहले भी फिल्म को जून महीने में रिलीज किए जाने की चर्चा चल रही थी।
अब फिल्म की घोषणा होते ही इस फिल्म को लेकर फैंस की दिलचस्पी बढ़ गई है।
जानकारी
हिन्दी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
अभिनेता रणवीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'यह फिल्म 4 जून, 2021 को हिन्दी सहित तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
कहानी
फिल्म में दिखेगी 1983 के वर्ल्ड कप की जीत की कहानी
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी, जिसके केंद्र में कपिल देव होंगे। इसमें वास्तिवक कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा।
इसमें रणवीर सिंह मुख्य किरदार में दिखेंगे, जो 1983 के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव की भूमिका अदा करेंगे।
वहीं, रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमा देव के किरदार में दिखेंगी।
कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज डेट को पहले टालना पड़ा था।
रिपोर्ट
फिल्म को अंग्रेजी भाषा में रिलीज करने का किया गया था विचार
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि फिल्म '83' को दुनियाभर के दर्शकों के लिए अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट मे यह दावा किया गया था कि कपिल देव के फैंस दुनिया में हर जगह मौजूद हैं। भारत के 1983 के वर्ल्ड कप की जीत में दुनियाभर के प्रशंसकों ने अपनी रुचि दिखाई थी। इसलिए इस फिल्म को अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज किया जा सकता है।
बयान
कपिल ने रणवीर की तैयारियों के बारे में किया था खुलासा
हाल ही में कपिल ने बताया था कि फिल्म '83' में उनकी भूमिका निभाने के लिए रणवीर ने कैसे खुद को तैयार किया था।
उन्होंने अपने बयान में कहा था, "वह सात या आठ दिनों के लिए मेरे साथ रहा था। इस दौरान उन्होंने मेरे सामने कैमरा रखा और मुझसे पूछा कि मैं कैसे बात करता हूं, क्या करता हूं और कैसे खाता हूं। मुझे लगता है कि वह शानदार शख्स हैं।"
भूमिका
रील लाइफ में साथ दिखेगी रियल लाइफ जोड़ी
कबीर खान की निर्दशित फिल्म '83' को लेकर दीपिका चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें दीपिका क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमा देव की भूमिका में दिखेंगी। इस लिहाज से रणवीर और दीपिका की केमिस्ट्री देखने लायक होगी।
'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी चर्चित फिल्मों में भी रणवीर और दीपिक एक साथ नजर आ चुके हैं।
उनके अलावा इस फिल्म में साकिब सलीम, एमी विर्क, हार्डी संधू, बोमन ईरानी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे।