बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने पार किया 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' को बीते गुरुवार 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान संग 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। अब सिद्धार्थ ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। दरअसल, 'फाइटर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
'फाइटर' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'फाइटर' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन (पहले रविवार) 28.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 118 करोड़ रुपये हो गया है। 'फाइटर' ने 22.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 39.5 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन यह फिल्म 27.5 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
सिद्धार्थ और ऋतिक के बीच तीसरा सहयोग
'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद यह ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच तीसरा सहयोग है। फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे सितारें भी हैं। तमाम कलाकारों की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। ऋषभ साहनी ने 'फाइटर' में विलेन का किरदार निभाया है। उन्होंने अपने खूंखार अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है।