
बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की कमाई पांचवें सप्ताह में भी जारी, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे सितारो से सजी फिल्म 'फाइटर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से अधिक वक्त बीत चुका है और यह फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए है।
पिछले कुछ दिनों से 'फाइटर' की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और बीते शुक्रवार 'क्रैक' और 'आर्टिकल 370' के सिनेमाघरों में दस्तक देते ही फिल्म की कमाई लाखों में सिमट चुकी है।
आइए जानते हैं 'फाइटर' ने 32वें कितने लाख रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
'फाइटर' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'फाइटर' ने अपनी रिलीज के 32वें दिन यानी पांचवें रविवार 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 211.15 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में यह फिल्म 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म ने अभी तक 352 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी हैं।
ऋतिक
अब 'वॉर 2' में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
'फाइटर' के बाद ऋतिक 2019 में आई फिल्म 'वॉर' की दूसरी किस्त 'वॉर 2' में नजर आएंगे।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।