
'फिफ्टी शेड्स' के निर्देशक जेम्स फोले नहीं रहे, कैंसर ने ली जान
क्या है खबर?
हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, लोकप्रिय फिल्म 'फिफ्टी शेड्स' के निर्देशक जेम्स फोले का निधन हो गया है।
71 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जेम्स काफी समय से ब्रेन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
निर्देशक के अचानक निधन से हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सितारों ने उनके निधन पर शो व्यक्त किया है।
काम
इस फिल्म से मिली जेम्स को पहचान
जेम्स अपने पीछे भाई केविन फोले, बहन ऐलीन और जो ऐन फोले और भतीजे क्विन फोले को छोड़ गए हैं। उनके भाई जेरार्ड फोले पहले ही दुनिया से चले गए थे।
बता दें कि जेम्स ने साल 1984 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रैकलेस' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 'ग्लेनगैरी ग्लेन रॉस' (1992) से मिली।
इसके अलावा जेम्स ने नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज 'हाउस ऑफ कार्ड्स' का भी निर्देशन किया था।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
rest in peace, james foley pic.twitter.com/lZ74NKK9dN
— dakota johnson gifs (@dakotajgif) May 8, 2025