Page Loader
गायिका पाक्विता ला डेल बारियो का निधन, 77 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 
ग्रैमी नामांकित गायिका पाक्विता ला डेल बारियो का निधन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@PopBase)

गायिका पाक्विता ला डेल बारियो का निधन, 77 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 

Feb 18, 2025
12:04 pm

क्या है खबर?

ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित जानी-मानी गायिका फ्रांसिस्का विवेरोस बरराडास उर्फ पाक्विता ला डेल बारियो नहीं रहीं। डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गायिका का निधन मैक्सिको के वेराक्रूज स्थित उनके आवास पर हुआ। कहा जा रहा है कि वह उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं और 77 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। पाक्विता के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए गए एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की गई है।

निधन

प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि 

पाक्विता के परिवार ने इस कठिन समय में प्रशंसकों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की गई है। उन्होंने लिखा, 'दुख के साथ हम अपनी प्रिय पाक्विता ला डेल बारियो के निधन की पुष्टि करते हैं। वह एक अनोखी कलाकार थीं, जो हम सभी के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ कर चली गईं। निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं।' पाक्विता के निधन से हर कोई गमगीन है। प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

पाक्विता ला डेल बारियो को याद कर रहे प्रशंसक