
फातिमा सना शेख बोलीं- जानती हूं स्टारडम स्थायी नहीं तो फिर इतराना किस बात पर?
क्या है खबर?
फातिमा सना शेख ने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्माें में काम किया है। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और पहली ही फिल्म में वह दर्शकों को अपनी मौजूदगी का अहसास कराने में कामयाब रही थीं।
यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन इसके बाद उनकी कई असफल फिल्में आईं।
हाल ही में फातिमा ने अपने करियर में आए उतार-चढ़ाव पर बात की।
आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
दो टूक
स्टारडम हमेशा के लिए नहीं होता- फातिमा
वैराइटी से हालिया बातचीत में फातिमा बोलीं, "मैं अपने पेशे की अनिश्चचतता से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हूं। मैं स्टारडम के पीछे नहीं भागती, क्योंकि मैं जानती हूं कि यह स्थाई नहीं है। मुझे मेरे अनुभवों ने जमीन से जुड़े रखा है। मैं न तो असफलता से दुखी होती हूं और ना ही सफलता से हवा में उड़ती हूं। जरूरी नहीं कि आज आप लोकप्रिय हैं तो कल भी आपकी लोकप्रियता बरकरार रहे। अकड़ दिखाने का कोई मतलब नहीं बनता।"
बयान
"मैं बस दयालु बने रहना चाहती हूं"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "आपकी स्थिति बदलते ही आपके प्रति लोगों का नजरिया बदल जाता है। यहां कुछ भी एक समान नहीं रहता। यही वजह है कि मैं जिस बुनियाद पर खड़ी हूं, उससे जुड़ी रहती हूं। मैं अपनी जड़ों को नहीं भूली हूं। मैं बस इतना जानती हूं कि मुझे एक दयालु इंसान बनना है और खुद के प्रति सख्त रवैया नहीं अपनाना। मैं जिस जगह पर हूं, वहां सुरक्षित रहना चाहती हूं।"
सीख
फातिमा ने इन सितारों से ली सीख
फातिमा बोलीं, "मैंने अपने साथ काम करने वाले कलाकारों से सीखा है, जैसे आमिर खान के साथ 'दंगल' में, अमिताभ बच्चन के साथ 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' में काम करके सीखा। उधर अनिल कपूर संग 'थार' में और नसीरुद्दीन शाह के साथ 'मेट्रो इन दिनों' में काम करने का अनुभव भी शानदार रहा। ये कलाकार बहुत सुरक्षित हैं। ये आपको सशक्त बनाते हैं, चाहे आपकी भूमिका छोटी ही क्यों न हो। ये आपको अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा मौका देते हैं।"
खुलासा
किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने को तैयार
फातिमा ने यह भी कहा कि वो बस उसी फिल्म या किरदार के लिए हां करना चाहती हैं, जिनका कोई मतलब हो। वह बोलीं, "मैं किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने को तैयार हूं, बशर्ते कहानी और मेरा किरदार मजबूत हो। मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है।"
बता दें कि फातिमा फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नसीरुद्दीन के अलावा सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु हैं।