विजय वर्मा की 'गुस्ताख इश्क' का पहला गाना 'उल जलूल इश्क' जारी, कब रिलीज होगी फिल्म?
क्या है खबर?
विजय वर्मा पिछले काफी समय से फिल्म 'गुस्ताख इश्क' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान विभु पुरी ने संभाली है, वहीं मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा इसके निर्माता हैं। इस फिल्म में विजय की जोड़ी फातिमा सना शेख के साथ बनी है। अब निर्माताओं ने 'गुस्ताख इश्क' का पहला गाना 'उल जलूल इश्क' जारी कर दिया है, जिसे शिल्पा राव और पापोन ने मिलकर गया है। इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं।
गुस्ताख इश्क
21 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
'उल जलूल इश्क' गाने में फातिमा और विजय की बेहतरीन केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों एक-दूजे से इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। विजय ने इंस्टाग्राम पर 'उल जलूल इश्क' गाना साझा करते हुए लिखा, 'दो दिलों के कोर्ट में, मुकद्दमा है इश्क।' विजय और फातिमा के अलावा फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Do dilon ke court mein, muqadama hai ishq.#UlJaloolIshq Song Out Now.
— Zee Music Company (@ZeeMusicCompany) September 16, 2025
🔗 - https://t.co/34mo7rQ4O6#GustaakhIshq releasing in cinemas worldwide on 21st November 2025.@MMalhotraworld @purivibhu #NaseeruddinShah @MrVijayVarma @fattysanashaikh @VishalBhardwaj #Gulzar… pic.twitter.com/swBjLGTyNV