
फातिमा सना शेख की 'धक धक' का नया पोस्टर आया सामना, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख बहुत जल्द फिल्म 'धक धक' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी।
इसमें उनके साथ रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी जैसी अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं।
निर्माताओं ने बुधवार (27 सितंबर) को 'धक धक' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें सभी अभिनेत्रियों की झलक दिख रही है।
इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ चुकी है। 'धक धक' 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
धक धक
तरुण डुडेजा ने किया है फिल्म का निर्देशन
फिल्म 'धक धक' का निर्देशन तरुण डुडेजा द्वारा किया जा रहा है तो वहीं फिल्म की कहानी पारिजात जोशी ने लिखी है।
तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स और वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने BLM पिक्चर्स के साथ मिलकर 'धक धक' का निर्माण किया है।
फातिमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भावनाओं, रोमांच और खोज की एक असाधारण यात्रा के लिए 4 सामान्य महिलाएं एक साथ आ रही हैं।'