'फास्ट एक्स' बनी इस साल भारत में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म
हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एक्स' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं और दुनिया भर के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। इतना ही नहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में यह भारत में इस साल रिलीज हुई फिल्मों में 100 करोड़ कमाने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है।
इतना रहा कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की 10वीं किस्त 'फास्ट एक्स' ने 10 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में यह फिल्म अब तक 105 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ भारत में इतनी कमाई करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। साथ ही 'फास्ट एक्स' दुनिया भर में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसने 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 4,134 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है।
अंग्रेजी की तुलना में हिंदी में किया अच्छा प्रदर्शन
भारत में 'फास्ट एक्स' को बच्चे से लेकर बड़े तक देखना पसंद कर रहे हैं और ऐसे में दिन-ब-दिन इसकी कमाई में इजाफा भी देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि लुईस लेट्रियर द्वारा निर्देशित 'फास्ट एक्स' के हिंदी संस्करण को अंग्रेजी की तुलना में लोगों का ज्यादा प्यार मिल रहा है। सैकनिल्क पर आए अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म हिंदी में 46.43 करोड़ तो अंग्रेजी में 44.5 करोड़ रुपये कमाने में सफल हुई है।
साल की सबसे बड़ी ओपनर भी बनी थी 'फास्ट एक्स'
'फास्ट एक्स' ने 12.5 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी और यह भारत में साल की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर बनी थी, वहीं अब 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म भी बन गई है। 'फास्ट एक्स' 2015 में 'फ्यूरियस 7' के बाद देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्म सकती है, जिसने भारत में 108 करोड़ कमाए थे। यह अब सलमान खान की 109.04 करोड़ कमाने वाली 'किसी का भाई..' को भी पीछे छोड़ देगी।
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म दो दशक पहले आई थी, जिसमें डीजल और पॉल वॉकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। नई किस्त 'फास्ट एक्स' में डीजल और जेसन मोमोआ अहम भूमिका में हैं, वहीं पॉल की बेटी मीडो वॉकर ने कैमियो किया है। इनके अलावा ब्री लार्सन, जॉन सीना, लुडाक्रिस, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरिस गिब्सन, जेसन स्टैथम, नथाली इमैनुएल, जोर्डाना ब्रूस्टर, डेनिएला मेल्चियोर, सुंग कांग, स्कॉट ईस्टवुड, एलन रिचसन, और चार्लीज थेरॉन सहित कई सितारे नजर आए हैं।
इस साल इन हिंदी फिल्मों ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
साल की शुरुआत शाहरुख खान की 'पठान' के साथ हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी और 543.49 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके अलावा 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 147.28 करोड़ रुपये कमाए तो 'किसी का भाई किसी की जान' 109.04 करोड़ कमाने में सफल रही। 'द केरल स्टोरी' की कमाई अभी भी जारी है और यह 225 करोड़ रुपये कमा चुकी है।