'फर्रे' से 'द गाजी अटैक' तक, इस हफ्ते लें इन फिल्मों और वेब सीरीज का मजा
क्या है खबर?
हर हफ्ते दर्शकों को नई फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार रहता है। अगर आप उन्हीं में से एक हैं तो अप्रैल का पहला हफ्ता इस लिहाज से आपके लिए खास होने वाला है, क्योंकि कई चर्चित फिल्में और वेब सीरीज आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
दर्शकों को कॉमेडी से लेकर क्राइम और सस्पेंस तक का मजा मिलने वाला है।
अप्रैल के पहले हफ्ते में दर्शकों के लिए क्या नया और धमाकेदार है, आइए जानते हैं।
#1
'फर्रे'
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने फिल्म 'फर्रे' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की है। 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब यह फिल्म OTT पर दस्तक देने जा रही है।
'फर्रे' 5 अप्रैल को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी।
बता दें कि फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब प्यार मिला था और निर्माताओं को पूरा विश्वास है कि 'फर्रे' OTT पर भी दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित होगी।
#2
'फैमिली आज कल'
सोनी लिव पर रिलीज हो रही यह सीरीज कश्यप फैमिली की कहानी है, जिसमें माता-पिता अपने आधुनिक होने का दम भरते हैं, लेकिन बॉयफ्रेंड को लेकर बेटी की पसंद उनके लिए चुनौती बन जाती है।
इस सीरीज में अपूर्वा अरोड़ा, नितेश पांडे और सोनाली सचदेव ने मुख्य भूमिका निभाई है।
यह परिवार से जुड़ी एक बढ़िया सीरीज है, जो दर्शकों को खूब लुभा रही है।
'फैमिली आज कल' 3 अप्रैल को सोनी लिव पर आई है।
#3
'ये मेरी फैमिली सीजन 3'
मध्यम वर्गीय अवस्थी परिवार की कहानी 'ये मेरी फैमिली' के दोनों सीजन लोगों का दिल जीतने में सफल रही। अब इसका तीसरा भ्राग 4 अप्रैल को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हो गया है।
यह सीरीज यकीनन आपकी 90 के दशक की यादें ताजा कर देगी। यह एक पारिवारिक ड्रामा सीरीज है, जिसका लुत्फ आप अपने परिवार के साथ बैठकर उठा सकते हैं। जूही परमार ने इस सीरीज में अहम भूमिका निभाई है।
#4
'द गाजी अटैक'
'द गाजी अटैक' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो कि 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध से पहले हुई थी।राणा दग्गुबाती, तापसी पन्नू, के.के.मेनन और अतुल कुलकर्णी जैसे बेहतरीन सितारों से सजी यह फिल्म एक ऐसी ही कहानी कहती है, जिसे भारत के लोगों ने पहले कभी नहीं सुना था।
फिल्म के सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया, खासकर मेनन ने।
यह सीरीज 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आई है।
जानकारी
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो '
कपिल शर्मा का यह साप्ताहिक शो है, जिसका नया एपिसोड हर शनिवार को आएगा। पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी मेहमान बने थे। दूसरे एपिसोड में क्रिकेटर धमाल मचाने वाले हैं, जो शनिवार यानी 6 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगा।