Page Loader
'नच बलिए 10' में बतौर जज वापसी करेंगे फरहान अख्तर, ये सितारे बन सकते हैं हिस्सा
'नच बलिए 10' में बतौर जज वापसी करेंगे फरहान अख्तर (तस्वीर: इंस्टा/@faroutakhtar)

'नच बलिए 10' में बतौर जज वापसी करेंगे फरहान अख्तर, ये सितारे बन सकते हैं हिस्सा

लेखन मेघा
Apr 01, 2023
05:19 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे का मशहूर डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। 'नच बलिए' के अभी तक 9 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है और अब इसके नए सीजन का इंतजार है। एक ओर जहां शो के जल्द शुरू होने की खबरें हैं तो दूसरी ओर फरहान अख्तर के बतौर जज वापसी करने की बात सामने आ रही है। आइए शो से जुड़ी हर अपडेट के बारे में जानते हैं।

विस्तार

क्या होता है शो का कॉन्सेप्ट?

'नच बलिए' एक ऐसा डांस शो है, जिसमें शादीशुदा सितारे या फिर वो सितारों हिस्सा लेते हैं, जो एक-दूसरे को डेट कर रहे होते हैं। हर जोड़ी को एक कोरियोग्राफर दिया जाता है और हर हफ्ते वह एक परफॉर्मेंस तैयार करते हैं। सीजन 9 में शो के कॉन्सेप्ट में थोड़ा बदलाव किया गया था और कुछ ऐसी जोड़ियों को भी शामिल किया गया, जिनका रिश्ता टूट चुका है। सीजन 9 में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी विजेता बने थे।

डिटेल

पहले सीजन में भी नजर आए थे फरहान

टेली चक्कर के सूत्रों के अनुसार, मशहूर निर्देशक और अभिनेता फरहान 'नच बलिए 10' में बतौर जज वापसी करने वाले हैं। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल शो का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है और निर्माताओं ने कई मशहूर हस्तियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। बता दें कि फरहान इससे पहले 'नच बलिए 1' में मलाइका अरोड़ा और दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ जज की कुर्सी पर नजर आए थे।

लिस्ट

ये सितारे हो सकते हैं शो में शामिल

ABP के अनुसार, अभी तक कई सितारों से शो के लिए संपर्क किया गया है। इनमें हिना खान रॉकी जयसवाल के साथ, शहीर शेख पत्नी रुचिका कपूर के साथ और दिशा परमार पति राहुल वैद्य के साथ दिखाई दे सकती हैं। इनके अलावा नकुल मेहता भी पत्नी जानकी पारेख के साथ और तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के साथ 'नच बलिए' के मंच पर थिरकते हुए नजर आ सकती हैं। अभी किसी भी सितारे का नाम फाइनल नहीं हुआ है।

जानकारी

2005 में आया था पहला सीजन

'नच बलिए' की शुरुआत 2005 में हुई थी, जिसे सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर ने जीता था। इसके बाद 2006, 2007, 2008, 2012, 2013, 2015, 2017 और 2019 में शो की ट्रॉफी को TV की अलग-अलग जोड़ियों ने अपने नाम किया था।

वर्कफ्रंट

जल्द इस फिल्म का निर्देशन करेंगे फरहान

फरहान जल्द अपनी फिल्म 'जी ले जरा की' का निर्देशन करने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ साथ नजर आने वाली हैं। इससे प्रियंका बॉलीवुड में वापसी करेंगे। खबरें आई थीं कि यह फिल्म बंद हो गई है, लेकिन फरहान ने खबरों का खंडन करते हुए बताया था कि वह इसी साल शूटिंग शुरू कर देंगे। फरहान 'दिल चाहता है' और अमिताभ बच्चन की 'डॉन' के रीमेक का निर्देशन कर चुके हैं।