क्या बनने वाला है 'दिल चाहता है' का सीक्वल? फरहान अख्तर ने किया खुलासा
क्या है खबर?
फरहान अख्तर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता ने 2001 में फिल्म 'दिल चाहता है' से निर्देशन क्षेत्र में भी कदम रख दिया था, जिसे उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म माना जाता है।
आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था और ऐसे में अक्सर इसके सीक्वल की मांग की जाती है।
अब हाल ही में फरहान ने फिल्म के सीक्वल बनाने पर खुलकर बात की है।
बयान
प्रशंसकों की सीक्वल की मांग से बोर नहीं होते फरहान
'दिल चाहता है' की रिलीज को 23 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी प्रशंसक इसके सीक्वल की मांग करते रहते हैं।
ऐसे में अब इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान फरहान ने बताया कि लोगों के सीक्वल को लेकर सवाल उन्हें जरा-सा भी बोर नहीं करते हैं।
फरहान कहते हैं, "जब भी कोई मुझसे यह पूछता है तो मुझे अच्छा लगता है कि लोगों को मेरी पहली फिल्म से इतना प्यार है कि इसके सीक्वल की मांग करते हैं।"
इनकार
फरहान ने सीक्वल बनाने से किया साफ इनकार
इसके बाद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए फरहान ने सीक्वल बनाने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे 'दिल चाहता है 2' करने की कोई जरूरत है। मेरा मानना है कि उस फिल्म ने वही किया जो उसे करना चाहिए था और मुझे जो कहना था मैंने कह दिया है।"
फरहान का कहना है कि अब अगर कहानी में कुछ भी जोड़ने की कोशिश की जाएगी तो वो सही नहीं होगा।
वजह
कभी नहीं आया सीक्वल बनाने का विचार
इस दौरान फरहान ने जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और कुछ हद तक 'रॉक ऑन' की पहली किस्त को 'दिल चाहता है' जैसा बताया।
इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी अधर में लटकी फिल्म 'जी ले जरा' का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी फिल्मों की कहानी उस तरह की भावनाएं रखती हैं, जैसी 'दिल चाहता है' के दौरान उन्हें अनुभव हुई थी।
ऐसे में फरहान ने कभी सीक्वल को बनाने के बारे में नहीं सोचा।
आगामी फिल्म
अब 'डॉन 3' लेकर आएंगे फरहान
फरहान की आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ आने वाली फिल्म 'जी ले जरा' फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है तो वह 'डॉन 3' की तैयारियों में जुटे हैं।
फरहान, रितेश सिधवानी के साथ मिलकर 'डॉन 3' बना रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी नजर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हो जाएगी तो अगले साल यह सिनेमाघरों में दस्तक देगी।