'डॉन 3' का बढ़ा इंतजार, फरहान अख्तर ने अभिनय के लिए निर्देशन पर लगा दिया ब्रेक
क्या है खबर?
जब से फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' का ऐलान हुआ है यह किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है।
बीते दिनों अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की बात सामने आई थी तो अब इसमें देरी की खबरें आ रही हैं।
कहा जा रहा है कि फरहान निर्देशन की बजाए अपने अभिनय करियर को तवज्जो देना चाहते हैं और इसलिए शूटिंग को टाल दिया गया है।
ऐसे में अब प्रशंसकों का इंतजार बढ़ गया है।
विस्तार
एक्शन एंटरटेनर फिल्म का हिस्सा बने फरहान
पीपिंगमून के मुताबिक, फरहान अब एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान रजनीश रजी घई संभालेंगे।
अभी फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रोजेक्ट फरहान के लिए बेहद खास है क्योंकि इसकी कहानी ने तुरंत उनका ध्यान अपनी ओर खींचा और बतौर अभिनेता वापसी करने के लिए प्रेरित किया।
जानकारी
3 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे फरहान
फरहान आखिरी बार 2021 में स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'तूफान' में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था और इसमें मृणाल ठाकुर भी शामिल थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी।
कारण
ये भी है फिल्म में देरी की वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहान का अभिनय ही नहीं, 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट भी देरी की वजह बनी है।
दरअसल, 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट फरहान फिल्म 'विक्रम वेधा' फेम पुष्कर और गायत्री के साथ मिलकर लिख रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी इसे पूरा करने के लिए समय चाहिए। वे चाहते हैं कि इसकी कहानी पिछली किस्तों से किसी मामले में कम न हो।
इसके अलावा कहा जा रहा है कि निर्माताओं को अभी फिल्म के लिए खलनायक भी नहीं मिला है।
निर्माण
बड़े स्तर पर होगा फिल्म का निर्माण
'डॉन 3' में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह ने ले ली है तो प्रियंका चोपड़ा की जगह कियारा आडवाणी फिल्म में शामिल हो गई हैं।
इस फिल्म का बजट 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और फरहान की कल्पना इसके जरिए स्पाई यूनिवर्स को टक्कर देने की है।
इस फिल्म को फरहान, रितेश सिधवानी के साथ मिलकर बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग अगस्त में शुरू करके अगले साल रिलीज करने की योजना थी जो अब टल सकती है।
फिल्म
अमिताभ बच्चन के साथ बना था 'डॉन' का मूल संस्करण
'डॉन' का मूल संस्करण 1978 में आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने 'डॉन' की भूमिका निभाई थी और उनके साथ जीनत अमान मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
इसके बाद 2006 में फरहान ने शाहरुख के साथ 'डॉन' का रीमेक बनाया, जिसमें प्रियंका, अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी और करीना कपूर शामिल थे।
2011 में फिल्म का दूसरा भाग दर्शकों के बीच आया तो अब 13 साल बाद फिल्म की तीसरी किस्त आने के लिए तैयार है।