'लाफिंग बुद्धा' बनने जा रहीं फराह खान, इस शो में लगाएंगी कॉमेडी का तड़का
बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान एक बार फिर टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह एक अनोखा कॉमेडी शो लेकर आने वाली हैं। फराह के इस शो में कई कॉमेडियन नजर आएंगे। शो का फॉर्मेट काफी दिलचस्प है और फराह इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। खास बात यह है कि हाजिरजवाबी में माहिर फराह इस शो में लाफिंग बुद्धा के रूप में दिखने वाली हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
शो में नजर आएंगे ये कलाकार
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फराह का नया शो कॉमेडी फैक्ट्री काफी मजेदार होने वाला है। इसमें ना सिर्फ कॉमेडियन, बल्कि गायक और एक्टर्स भी नजर आएंगे। इस साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधी सुगंधा मिश्रा भी शो में अपने पति संकेत भोंसले के साथ दिखाई देंगी। अली असगर, गौरव दुबे, बलराज, सिद्धार्थ सागर, दिव्यांश द्विवेदी, तेजस्वी प्रकाश, गायक आदित्य नारायण और डांसर पुनीत जे पाठक भी शो में दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार हैं।
31 जुलाई से शुरू हो रहा शो
शो का प्रीमियर जी टीवी पर 31 जुलाई को होने जा रहा है। कॉमेडियन को स्कोर देने और उनके चुटकुलों व पंच-लाइनों पर प्रतिक्रिया देने के अलावा लाफिंग बुद्धा बनीं फराह मंच पर होने वाली मस्ती का हिस्सा भी होंगी। शो में कॉमेडी एक्ट्स में पहली बार ऐसी चुनौतियां होंगी, जो ना सिर्फ कॉमेडी का स्तर बढ़ाएंगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगी कि हर कॉमेडियन अपने हर एक्ट में कुछ नया ट्राई करे।
शो में दिखाया जाएगा कॉमेडी का हर रूप
फराह ने कहा, "टीवी की ओर से पेश किया गया यह कॉन्सेप्ट सही समय पर आ रहा है क्योंकि 'कॉमेडी फैक्ट्र्री' का असली एजेंडा ही इस मुश्किल वक्त में लोगों के बीच खुशियां और मुस्कान बिखेरना है।" उन्होंने कहा, "कॉमेडी फैक्ट्री सिर्फ दो टीमों के हास्य कलाकारों के बीच प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि इसके जरिए दर्शकों को स्लैपस्टिक से लेकर स्टैंड अप, स्पूफ्स, स्किट्स और पैरोडी तक, कॉमेडी का हर रूप दिखाया जाएगा।"
इस मुश्किल समय में मुझे सबसे अच्छी नौकरी मिल गई है- फराह
फराह ने कहा, "हम चाहते हैं कि सभी परिवार अपने घरों में आराम से बैठकर भारत के कुछ शीर्ष हास्य कलाकारों की गुदगुदाने वाली कॉमेडी के साथ खिलखिलाकर हंसें। इस शो में मुझे 'लाफिंग बुद्धा' कहकर बुलाया जाएगा।" उन्होंने कहा, "सच कहूं तो इस शो में हमारे पास कुछ सबसे बढ़िया कॉमिक टैलेंट हैं और मुझे इस शो में हंसी के ठहाके लगाने का इंतजार है। इस तनावपूर्ण समय में मुझे सबसे अच्छी नौकरी मिल गई है।"
पहले भी कई शो जज कर चुकी हैं फराह
फराह ने इससे पहले 'फराह की दावत', 'लिप सिंग बैटल', 'तेरे मेरे बीच में' और 'इंडियन आइडल', 'झलक दिखला जा' व 'डांस इंडिया डांस' सहित कई प्रतियोगिताओं को जज किया है। उन्होंने पिछले साल 'खतरों के खिलाड़ी' के एक एपिसोड की मेजबानी भी की थी।