शाहरुख खान को घमंडी समझती थीं फराह खान, फिर यूं दोनों में हुई गहरी दोस्ती
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। फराह, शाहरुख के साथ ही 3 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
वह अक्सर शाहरुख के साथ अपने रिश्ते को लेकर मुखरता से बोलती नजर आती हैं। हाल ही में फराह ने शाहरुख के साथ अपनी पहली मुलाकात याद करते हुए दिलचस्प खुलासे किए।
इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि 'कभी हां कभी ना' के लिए उन्हें अभिनेता से ज्यादा पैसे मिले थे।
मुलाकात
कब हुई थी फराह और शाहरुख की पहली मुलाकात?
शाहरुख संग अपनी दशकों पुरानी दोस्ती के बारे में फराह ने रेडियो नशा से कहा, "हमने 1991 में पहली बार साथ काम किया था। हम गोवा में थे और मैंने शाहरुख का सिर्फ एक इंटरव्यू पढ़ा था, जिसमें वह बहुत घमंडी लग रहे थे। मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे याद है कुंदन शाह ने हमारी पहचान कराई थी।"
उस वक्त ही फराह को महसूस हो गया था कि वह शाहरुख के साथ आसानी से काम कर सकती हैं।
दोस्ती
तुरंत शाहरुख की दोस्त बन गई थीं फराह
फराह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "कभी-कभार, आप तुरंत किसी के साथ घुल-मिल जाते हैं। आपको ऐसा लगता है कि आप स्कूल के समय से दोस्त हैं। शाहरुख के साथ भी पहली मुलकात में ऐसा ही हुआ। हमारी रुचियां एक जैसी थीं, हमने एक जैसी किताबें पढ़ी थीं, हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर भी एक जैसा था।"
ऐसे में फराह के मुताबिक शाहरुख के साथ उनकी तुरंत दोस्ती हो गई थी।
फीस
फराह को मिली शाहरुख से ज्यादा फीस
फराह ने फिर शाहरुख के साथ फिल्म 'कभी हां कभी ना' में काम करने के किस्से याद किए और बताया कि अभिनेता उनके असिस्टेंट के रूप में काम करते थे।
फराह बोलीं, "फिल्म का बजट बहुत कम था। शाहरुख को इसके लिए 25,000 रुपये दिए गए और मुझे सबसे ज्यादा पैसे मिले थे। मुझे हर गाने के लिए 5,000 रुपये दिए गए थे और उसमें 6 गाने थे। ऐसे में मुझे 30,000 रुपये दिए गए थे।"
लकी
शाहरुख को लकी मानती हैं फराह
कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में फराह ने शाहरुख को उनके लिए लकी बताया था। फराह का मानना है कि उनकी फिल्में शाहरुख की मौजदूगी से चलीं और ऐसे में अभिनेता उनके लिए शुभ हैं।
बता दें, फराह ने शाहरुख अभिनीत फिल्म 'मैं हूं ना' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।
इसके अलावा वह शाहरुख के साथ 'ओम शांति ओम' (2007) और 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014) बना चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था।