LOADING...
फराह खान का मौजूदा सितारों पर तंज, बोलीं- पहले पेड़ के पीछे कपड़े बदलती थी हीरोइन 
फराह खान ने कसा बॉलीवुड के बड़े सितारों पर तंज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@farahkhankunder)

फराह खान का मौजूदा सितारों पर तंज, बोलीं- पहले पेड़ के पीछे कपड़े बदलती थी हीरोइन 

Apr 20, 2024
02:44 pm

क्या है खबर?

निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। हालांकि, अपनी बेबाकी के चलते वह कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में एक बार फिर फराह ने बॉलीवुड को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, उन्होंने आज के दौर के कुछ बड़े सितारों और पुराने जमाने के कलाकारों की जरूरतों पर बात की और बताया कि कैसे फिल्मी दुनिया के कुछ बड़े सितारे बड़ी-बड़ी मांग करते हैं।

बयान

"बिना वैनिटी वैन के काम शुरू नहीं करते सितारे"

फराह ने अपने एक नए व्लॉग में बताया कि इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने लिए 4-4 वैनिटी वैन की मांग करते हैं। उनके मुताबिक, आजकल कुछ अभिनेता और अभिनेत्री तब तक अपना काम शुरू नहीं करते, जब तक कि उन्हें वैनिटी वैन न मिल जाए। वह बोलीं, "फिल्म के सेट पर वैनिटी वैन आने के बाद ही वे काम शुरू करते हैं। आजकल हर स्टार के पास करीब 4 वैनिटी वैन हैं।"

दो टूक

बिना गाड़ी के हिलते नहीं सितारे- फराह

फराह कहती हैं, "1 वैन सितारों के जिम के लिए है, 1 उनके स्टाफ के लिए, 1 उनके लिए है और जो फूड ट्रक आता है, वो अलग है। बिना वैन के वो हिलते तक नहीं हैं।" फराह बोलीं, "पुराने दिनों में अभिनेत्रियां पेड़ों के पीछे कपड़े बदला करती थीं। उनके लिए तौलिए रखे जाते थे। जब आउटडोर शूटिंग होती थी तो ऐसा किया जाता था। यहां तक कि स्विट्जरलैंड में भी बस के पीछे कपड़े बदले जाते थे।"

प्रतिक्रिया

फराह से कुछ लोग सहमत तो कुछ असहमत

फराह की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा, 'फिर हमें आश्चर्य होता है कि हर XYZ फिल्म की लागत 100 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा कैसे आ जाती है। एक अच्छी फिल्म बनाने पर खर्च करने के बजाय सितारों और उनकी टीम पर अधिक पैसा खर्च किया जाता है।' उधर एक ने लिखा, 'अगर कोई सिनेमाघरों में भीड़ जुटा सकता है और उसमें काबिलियत है तो ऐसी मांग करना गलत भी नहीं।'

कलाकार

इन सितारों के पास है सबसे महंगी वैनिटी वेन

बॉलीवुड के कुछ सितारों के घर की तरह उनकी वैनिटी वैन भी आलीशान होती है, ताकि घर से बाहर भी उन्हें घर जैसा ही अहसास हो। वैनिटी वैन उनके स्टेटस, पावर और उनके रुतबे को दर्शाती है। सलमान खान की वैनिटी वैन की कीमत 4 करोड़ रुपये तो शाहरुख खान के पास 5 करोड़ रुपये की वैनिटी वैन है। उधर कैटरीना कैफ से लेकर अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और अजय देवगन के पास भी कीमती वैनिटी वैन हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

फराह ने 80 फिल्मों में 100 से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए हैं। वह सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए 1 राष्ट्रीय पुरस्कार और 7 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकी हैं। फराह 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी सफल फिल्मों की निर्देशक रही हैं।