
रोहित शेट्टी नहीं, बल्कि ये फिल्ममेकर करवाएंगी 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' के स्टंट!
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' कों दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। धमाकेदार स्टंट्स से भरे इसे शो का फिनाले एपिसोड भी शूट किया जा चुका है। हालांकि, शो को मिल रही लोकप्रियता को देखते हुए अब मेकर्स ने इसे लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल, मेकर्स अब इसका स्पेशल एडिशन शूट करना चाहते हैं, लेकिन अब सवाल ये था कि इसे होस्ट कौन करेगा? क्योंकि रोहित शेट्टी अब दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गए हैं।
रिप्लेस
फराह खान ने किया रोहित को रिप्लेस
खबर है कि शो के लिए नए होस्ट की तलाश भी अब खत्म हो चुकी है।
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने रोहित शेट्टी की जगह अब फिल्मकार और कोरियोग्राफर फराह खान को होस्ट के तौर पर फाइनल कर लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित को अपनी अगली फिल्म के सिलसिले में हैदराबाद जाना पड़ रहा है। इसी कारण मेकर्स ने शुरु के सिर्फ दो एपिसोड्स के लिए ही फराह को उनकी जगह होस्टिंग के लिए चुना है।
स्टंट
जिंदगी का सबसे बड़ा स्टंट था तीन बच्चे पैदा करना- फराह खान
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शो को होस्ट करने को लेकर फराह का कहना है, "भारत में लगभग सभी रियलिटी शोज किए हैं। कभी नहीं सोचा था कि 'खतरों के खिलाड़ी' होस्ट करूंगी।"
उन्होंने आगे कि उनकी फिल्मों में भी बहुत एक्शन सीन्स होते हैं, लेकिन वह रोहित शेट्टी जितनी डेयरिंग नहीं हैं।
उन्होंने कहा उन्होंने तीन बच्चे पैदा किए हैं तो यही उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा स्टंट था।
कंटेस्टेंट्स
इन सितारों को किया गया अप्रोच
इस स्पेशल एडिशन को 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' नाम दिया गया है। इस एडिशन के लिए पिछले सीजन्स में नजर आ चुके कंटेस्टेंट्स से संपर्क किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार करण वाही, ऋत्विक धनजानी, करण पटेल, निया शर्मा, हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला, जैस्मीन भसीन, अला गोनी, हर्ष लिम्बाचिया और जय भानुशाली जैसे सितारों को अप्रोच किया गया है। फिलहाल शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स की पुष्टि नहीं की गई है।
कौन होगा विजेता
किसके हाथ लगेगा खतरों के खिलाड़ी 10 का खिताब?
गौरतलब है कि 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 10' में करिश्मा तन्ना, करण पटेल, धर्मेश, बलराज स्याल, शिविन नारंग, अदा शर्मा,अमृता और मलिश्का जैसे सितारों को अपने डर पर काबू पाते हुए देखा गया था।
फिलहाल शो के विजेता का नाम सामने नहीं आया है। फिनाले एपिसोड के टेलीकास्ट होते ही इस राज भी पर्दा उठ जाएगा इस साल 'खतरों के खिलाड़ी' का खिताब किसने जीता है। वैसे, फिनाले की जंग करिश्मा, करण, धर्मेंश और बलराज के बीच है।