भाई साजिद खान पर #MeToo के तहत लगे आरोपों पर पहली बार फराह ने की बात
#MeToo के तहत कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। बॉलीवुड में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले इस पर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे। इसी कड़ी में डायरेक्टर साजिद खान पर भी आरोप लगे थे। साजिद पर लगे आरोपों पर फराह खान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन अब फराह ने इस पर बात की है। मालूम हो फराह-साजिद, भाई-बहन हैं।
हर आरोपी के साथ होना चाहिए सामान व्यवहार- फराह
एक इंटरव्यू में फराह ने मामले पर बात की है। फराह ने कहा सोशल मीडिया पर उनके साथ अच्छा नहीं हुआ और हर आरोपी के साथ सामान व्यवहार होना चाहिए। फराह ने कहा कि उन्हें सिर्फ पाखंड फैलाने वाले लोगों से दिक्कत थी। उन्होंने यह भी कहा कि आप एक सक्सेसफुल इंसान को नहीं चुन सकते क्योंकि आपको इससे फायदा होगा और किसी दूसरे के बारे में आप कुछ नहीं बोलते क्योंकि उससे आपको फायदा नहीं होगा।
साजिद पर चल रहे आरोपों की हो रही जांच- फराह
फराह ने आगे कहा, "सोशल मीडिया पर ट्रायल काफी डेंजर हो सकता है, यह कल किसी के साथ भी हो सकता है।" वहीं, उन्होंने यह भी कहा, साजिद पर लगे आरोपों पर अभी जांच चल रही है।
फरहाद सामजी कर रहे हैं फिल्म को डायरेक्ट
वहीं, साजिद पर आरोप लगने के बाद अक्षय कुमार और 'हाउसफुल 4' की दूसरी स्टारकास्ट ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद साजिद को फिल्म से हटा दिया गया था। इसके बाद फिल्म के निर्देशन की बागडोर फारहाद सामजी के हाथों में सौंपी गई। स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, और कृति खरबंदा नजर आएंगी। फिल्म 25 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी।
'हाउसफुल 4' की पूरी स्टारकास्ट
फराह ने नहीं दिया था साजिद का साथ
वहीं, आरोप लगने के बाद फराह ने अपने भाई साजिद का साथ नहीं दिया था। उन्होेंने ट्वीट कर साफ किया था कि वह इस तरह की स्थिति से गुजरने वाली हर महिला का साथ देंगी।
महिला पत्रकार सहित कई अभिनेत्रियों ने साजिद पर लगाए थे आरोप
मालूम हो साजिद पर सबसे पहले एक महिला पत्रकार ने सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उसके बाद अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, रशेल वाइट, सिमरन सूरी ने भी डायरेक्टर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद IFTDA ने साजिद को एक साल के निलंबित कर दिया था। साजिद ने भी ट्वीट कर कहा था कि जब तक उन पर लगे आरोपों की सच्चाई सामने नहीं आ जाती, वे अपने मौजूदा प्रोजेक्ट 'हाउसफुल 4' के डायरेक्टर की पोस्ट से अलग रहेंगे।