Page Loader
'फैंटास्टिक फोर' के अभिनेता जूलियन मैकमोहन नहीं रहे, 56 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
'फैंटास्टिक फोर' के अभिनेता जूलियन मैकमोहन का निधन (तस्वीर: एक्स/@_JulianMcMahon_)

'फैंटास्टिक फोर' के अभिनेता जूलियन मैकमोहन नहीं रहे, 56 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Jul 05, 2025
11:13 am

क्या है खबर?

हॉलीवुड अभिनेता जूलियन मैकमोहन का निधन हो गया है। 56 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता को फिल्म 'फैंटास्टिक फोर' में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। जूलियन पिछले लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। अभिनेता के निधन से हर कोई गमगीन है। अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी पत्नी कैली मैकमोहन ने डेडलाइन को दिए एक बयान के जरिए की है।

बयान

कैली ने क्या कहा?

जूनियन की पत्नी कैली ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, "कैंसर को हराने के लिए एक साहसी लड़ाई के बाद जूलियन का निधन हो गया। वह अपने जीवन, अपने काम, अपने प्रशंसकों और सबसे बढ़कर अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे। हम इस कठिन समय में आपसे हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। जूलियन को चाहने वाले सभी लोगों से अनुरोध करें कि वे जीवन में खुश रहें, जैसा कि जूलियन रहते थे।'

करियर

जूलियन ने इन फिल्मों में किया काम

जूलियन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री विलियम मैकमोहन के बेटे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा। जूलियन की पहली फिल्मा 'वेड एंड वाइल्ड समर' थी। इसके बाद उन्होंने 'अदर वर्ल्ड', 'चार्म्ड', 'फैंटास्टिक फोर', 'एनअदर डे', 'प्रिजनर', 'फायर विथ फायर' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। साल 2005 में मैकमोहन को फिल्म 'फैंटास्टिक फोर' ने वैश्विक पहचान दिलाई थी। इसमें अभिनेता ने विक्टर वॉन डूम की भूमिका निभाई।