अमीषा पटेल ने दे दिया 'गदर 2' का स्पॉयलर, भड़के प्रशंसक
अमीषा पटेल और सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' के लिए चर्चा में हैं। 2001 की यादगार फिल्म में दोनों सकीना और तारा सिंह के किरदार में नजर आए थे। अब दर्शक इस जोड़ी की आगे की कहानी जानने के लिए बेकरार हैं। फिल्म के टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी थी। इसी बीच अमीषा ने अपने किरदार के बारे का एक राज खोल दिया, जिससे सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं।
ऐसा था फिल्म का टीजर
जब 'गदर 2' का टीजर जारी हुआ तो उसने दर्शकों का ध्यान खींचा। हालांकि, टीजर में सकीना को नहीं दिखाया गया था। टीजर के अनुसार, इस बार कहानी 1971 पर आधारित है। टीजर में एक बार फिर तारा को सरहद पार करते दिखाया गया था। टीजर के आखिर में तारा को एक कब्र के सामने बैठे दिखाया गया था। बैकग्राउंड में बज रहे 'घर आ जा परदेसी' के कारण दर्शकों का अनुमान था कि यह सकीना की कब्र है।
दर्शकों को थी यह उत्सुकता
दर्शकों की इस बात में दिलचस्पी थी कि क्या सकीना और तारा हमेशा के लिए जुदा हो जाएंगे। अगर यह सकीना की कब्र है तो कहानी यहां तक कैसे पहुंची? इस बीच अमीषा ने इंस्टाग्राम पर इस दृश्य की एक तस्वीर लगाकर लिखा, "मेरे प्यारे प्रशंसकों। आप में से कई लोग गदर 2 के इस शॉट से चिंतित थे और आपको लग रहा था कि यह सकीना है। ये कौन है मैं नहीं बता सकती, लेकिन ये सकीना नहीं है।"
Instagram Post
सस्पेंस खत्म करने पर भड़के प्रशंसक
अमीषा के पोस्ट पर दर्शक नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस पोस्ट के साथ फिल्म का सस्पेंस भी चला गया। एक अन्य प्रशंसक का कहना है कि इसी सस्पेंस की वजह से यह फिल्म चलने वाली थी और अमीषा ने इसे उजागर करके बेवकूफी की है। वही कुछ लोगों को इस बात की राहत है कि यह सकीना नहीं है और अब इस बात की उत्सुकता है कि आखिर यह किसकी कब्र है।
11 अगस्त को आएगी 'गदर 2'
2001 में आई 'गदर' भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी थी। इसमें दिखाया गया था कि कैसे तारा अपने बच्चे के साथ अपनी पत्नी सकीना को छुड़ाने के लिए सरहद पार करके पाकिस्तान जाता है। अब फिल्म में इसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में तारा और सकीना का बेटा बड़ा हो चुका है। उनके बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ही इस बार भी यह किरदार निभाएंगे। फिल्म 11 अगस्त को 'एनिमल', और 'OMG 2' से टकराएगी।