Page Loader
'टाइगर 3' में दिखी 'वॉर 2' के ऋतिक रोशन की पहली झलक, ऐसा होगा किरदार
'टाइगर 3' में दिखे ऋतिक रोशन

'टाइगर 3' में दिखी 'वॉर 2' के ऋतिक रोशन की पहली झलक, ऐसा होगा किरदार

Nov 12, 2023
03:32 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' लंबे इंतजार के बाद 12 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म न सिर्फ 'टाइगर' फ्रैंचाइज बल्कि बहुचर्चित स्पाई यूनिवर्स की कहानी को भी आगे बढ़ाती है। जहां, स्पाई यूनिवर्स के 'पठान' के किरदार से दर्शक परिचित हैं, वहीं 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के अंदाज को देखने का उन्हें इंतजार था। 'टाइगर 3' में निर्माताओं ने 'वॉर 2' में ऋतिक के किरदार से पर्दा उठा दिया है।

खबर

'टाइगर 3' में नजर आए ऋतिक रोशन

फिल्म में 'पठान' के रूप में शाहरुख खान के कैमियो को 5 मिनट से ज्यादा का समय दिया गया। ऐसे में प्रशंसक कबीर के रूप में ऋतिक के आने का भी बेसब्री से इंतजार करते रहे। जब दर्शकों की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाती हैं तब निर्माता इस खास दृश्य से दर्शकों को रूबरू करवाते हैं और कबीर के नए अंदाज में मिलवाते हैं। फिल्म में ऋतिक को देखकर दर्शक खूब उत्साहित हुए।

परिचय

आशुतोष राणा ने कराया 'कबीर' से परिचय

फिल्म के अंत में आशुतोष राणा कर्नल लूथरा के किरदार में नजर आए। वह कबीर को फोन करके कहते हैं कि उसे अपने देश को एक खास दुश्मन से बचाना है। वह उसे बताते हैं, "इस दुश्मन का कोई चेहरा नहीं है। यह सिर्फ अंधेरे में रहता है। इसका सफाया करने के लिए तुम्हें भी अंधेरे में उतरना पड़ेगा। उसको खत्म करने में तुम्हें ऐसे काम करने पड़ सकते हैं, जिसके लिए शायद तुम खुद को माफ न कर पाओ।"

किरदार

दमदार होगा ऋतिक का किरदार

कर्नल लूथरा कबीर से यह भी कहते हैं कि उस शैतान को खत्म करने के लिए उसे भी शैतान बनना पड़ेगा। इससे साफ है कि 'वॉर 2' में कबीर के रूप में ऋतिक और भी दमदार अंदाज में नजर आएंगे। 'टाइगर 3' में ऋतिक को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हैं और सोशल मीडिया पर ऋतिक की यह झलक खूब साझा की जा रही है। एक प्रशंसक ने एक्स पर लिखा कि यही पूरी फिल्म का सबसे दमदार दृश्य है।

फिल्म

ऋतिक से भिड़ेंगे जूनियर एनटीआर

'वॉर 2' 2019 की फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर नाकारात्मक भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। विलेन के इस विवरण के बाद अब उनके प्रशंसक भी फिल्म में उन्हें देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं। फिल्म में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। अयान पिछले साल अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए चर्चा में थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

'पठान' के साथ यशराज फिल्म्स ने स्पाई यूनिवर्स की घोषणा की थी। 'टाइगर 3' के बाद इसकी अगली फिल्म 'वॉर 2' है। इसके बाद दर्शकों को 'टाइगर वर्सेज पठान' का इंतजार होगा। इस फिल्म में शाहरुख और सलमान एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।