LOADING...
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस तस्वीर से उत्सुक हुए प्रशंसक; आखिर क्या है अभिनेता का सपना?
नवाज के इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाई खलबली

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस तस्वीर से उत्सुक हुए प्रशंसक; आखिर क्या है अभिनेता का सपना?

Dec 08, 2022
04:43 pm

क्या है खबर?

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं। पर्दे पर उनके प्रदर्शन के अलावा स्टारडम तक पहुंचने के उनके संघर्ष के कारण भी लोग उन्हें पसंद करते हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बजरंगी भाइजान' और 'रईस' जैसी कमर्शियल फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय का शानदार परिचय दिया था। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

तस्वीर

चर्चा का विषय बनी नवाज की तस्वीर

नवाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे सपनों की ओर एक कदम।' इस तस्वीर में वह एक लंबी बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में कांच की इमारत नजर आ रही है जो किसी ऑफिस का हिस्सा लगती है। इसके साथ लिखा है, 'एन एक्टर्स स्टूडियो'। अब प्रशंसक यह जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर नवाज अपने किस सपने के बारे में बात कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

नवाज की तस्वीर ने मचाई खलबली

Advertisement

उत्सुकता

प्रशंसक लगा रहे तरह-तरह के कयास

इस तस्वीर को देखने के बाद प्रशंसकों को उनकी ओर से किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद है। कुछ प्रशंसक तो अभी से ही उन्हें बधाई दे रहे हैं। सभी यह जानना चाहते हैं कि यह तस्वीर कहां कि है और अभिनेता क्या घोषणा करने वाले हैं। किसी का कहना है कि यह नवाज का नया ऑफिस हो सकता है तो कुछ का कहना है कि यह उनकी नई फिल्म का हिस्सा है।

Advertisement

हड्डी

'हड्डी' को लेकर चर्चा में हैं नवाज

नवाज बीते दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हड्डी' के लिए चर्चा में थे। इस फिल्म में वह एक किन्नर के किरदार में नजर आएंगे। किन्नर के लुक में उनकी तस्वीरें चर्चा में रहीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि इस किरदार में ढलने के लिए वह कई दिनों तक किन्नरों के बीच रहे थे। इस प्रक्रिया में उन्होंने एक नई दुनिया देखी और दुनिया को एक नए नजरिए से देखा। फिलहाल फिल्म के रिलीज की घोषणा नहीं हुई है।

बयान

फिल्में फ्लॉप होने पर निर्देशकों को क्यों नहीं मानते जिम्मेदार?

कुछ समय पहले उन्होंने फिल्मों की असफलताओं पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कई बार फिल्में कहानी और निर्देशन में कमी के कारण भी फ्लॉप होती हैं। हमेशा कलाकारों को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा था, "मैं कभी हार नहीं मानता, मैं मेहनत करने से पीछे नहीं हटता। किसी फिल्म के न चलने के बहुत से कारण होते हैं। हो सकता है फिल्म का निर्देशन सही न हो। हम कभी निर्देशकों को इसका जिम्मेदार नहीं मानते।"

आगामी फिल्में

इन फिल्मों का हिस्सा हैं नवाज

नवाजुद्दीन जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। 'लक्ष्मण लोपेज' नाम की हॉलीवुड फिल्म में वह शेफ का किरदार निभाएंगे। उनकी कई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं। वह फिल्म 'नूरानी चेहरा', 'टीकू वेड्स शेरू', 'बोले चूड़ियां' और 'अद्भुत' में नजर आएंगे। ये फिल्में OTT पर रिलीज होनी हैं। हाल ही में अभिनेता ने इन फिल्मों को OTT पर खरीददार न मिलने की खबरों का खंडन किया था। नवाज के 'कृष 4' में होने की भी चर्चा है।

Advertisement