कोरोना काल में सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए अनोखे मास्क
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज पंच त्तव में विलीन हो गए। हर किसी ने उन्हें नम आंखों से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। लॉकडाउन के कारण ज्यादा लोगों को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल पाई, लेकिन टीवी और सोशल मीडिया के जरिए हर शख्स ने सुशांत की यादों को फिर से ताजा किया। जहां एक ओर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सुशांत को श्रद्धांजलि दे रही है, वहीं उनके सुशांत के फैंस भी बेहद दुखी हैं।
कोरोना काल में मास्क के साथ श्रद्धांजलि दे रहे हैं फैंस
सोशल मीडिया पर हर कोई सुशांत को अपने अलग-अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं दूसरी ओर अब फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता को करीब रखने और सम्मान देने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं। फैंस अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए कोरोना काल में उनके चेहरे वाले मास्क इस्तेमाल करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ मास्क की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें सुशांत का चेहरा बना है और इस पर RIP लिखा हुई है।
हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे सुशांत
इस मास्क को बनाने वाले सुशांत के एक फैन का कहना है कि उन्होंने अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए यह मास्क तैयार किया है। उन्होंने कहा, "हम इसके जरिए सिर्फ यही जताना चाहते है कि आज बेशक वह हमें छोड़कर चले गए हैं, लेकिन उनके लिए हमारे मन में अब भी वहीं सम्मान है। सुशांत सिंह राजपूत हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।" बता दें कि यह मास्क कोलकाता में मौजूद सुशांत के फैंस बना रहे हैं।
सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं ये हस्तियां
गौरतलब है कि सुशांत को आखिरी बार देखने के लिए उनके अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड से कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, रिया चक्रवर्ती, रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, वरुण शर्मा और अर्जुन बिजलानी, डायरेक्टर अभिषेक कपूर और मुकेश छाबड़ा जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। बता दें कि सुशांत की खास दोस्त रिया उनके अंतिम दर्शन के लिए कूपर अस्पताल भी गई थीं। इसके बाद वह सीधा शमशान घाट के लिए निकल गईं।
सुशांत ने हमेशा के लिए मूंद ली आंखें
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अभी सिर्फ 34 साल के थे। उनका यूं अचानक इस दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, वहीं कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।