पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को क्यों मिली RRR देखने की सलाह?
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रत्येक वर्ष दिसंबर में अपनी पसंदीदा किताबों और फिल्मों का नाम साझा करते हैं।
इस वर्ष भी ओबामा ने एक सूची जारी कर अपनी पसंदीदा टॉप 17 फिल्मों के नाम बताए हैं।
ओबामा ने फिल्म के नामों को ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स से एक सवाल किया, जिसके बाद उनके पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़-सी आ गई है।
आगे जानते हैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या पूछा है?
ट्वीट
ओबामा ने लिखा - 'मुझे जरूर बताइएगा'
ओबामा ने लिखा, 'यदि मैं इस साल कोई खास फिल्म देखना भूल गया हूं, तो मुझे जरूर बताइएगा।'
पूर्व राष्ट्रपति के इस ट्वीट के बाद उनकी पोस्ट पर कमेंट कर यूजर्स कई तरह के सुझाव देने लगे।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के ट्वीट की वजह से भारत में '#RRR' ट्रेंड करने लगा है।
दरअसल, लोग उनके ट्वीट को रीट्वीट करके 'RRR' देखने की सलाह देने लगे हैं।
फिल्में
ये हैं ओबामा की पसंदीदा फिल्में
इस साल बराक ओबामा की पसंदीदा फिल्मों की सूची में इन फिल्मों ने जगह पाई है-
1. द फेबेलमैन्स 2. डिसीजन टू लीव 3. द वुमन किंग 4. आफ्टरसन 5. एमिली द क्रिमिनल 6. पेटिट मामन 7. डिसेंडेंट 8. हैपनिंग 9. टिल 10. एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स 11. टॉप गन: मेवरिक 12. द गुड बॉस 13. व्हील ऑफ फॉर्च्यून एंड फैंटेसी 14. ए हीरो 15. हिट द रोड 16. टार और 17. आफ्टर यांग।
कहानी
क्रांतिकारियों पर आधारित है 'RRR' की कहानी
24 मार्च, 2022 को रिलीज हुई 'RRR' 1920 के दशक में दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है।
एसएस राजामौली की यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी।
फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन ने कैमियो किया था।
फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक रूप से नहीं भेजे जाने के बाद राजामौली ने ऑस्कर अवॉर्ड के लिए कैंपेन शुरू किया था।
पुरस्कार
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोहों में सुर्खियों में रही 'RRR'
बीते दिनों यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोहों में सुर्खियों में रही।
प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में दो श्रेणियों और क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में पांच श्रेणियों में फिल्म को नामांकित किया गया था।
'RRR' को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' के रूप में सम्मानित किया गया था।
फिल्म ने 'सैटर्न अवॉर्ड्स 2022' में 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' और फिलाडेल्फिया फिल्म फेस्टिवल में नैरेटिव ऑडियंस अवॉर्ड भी जीता था।