पांच फेमस सेलीब्रिटीज जिन्होंने कपिल के शो में आने से कर दिया था मना
कपिल शर्मा 'द कपिल शर्मा शो' से अपने दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहे हैं। कपिल के शो में हर हफ्ते सेलीब्रिटीज आते हैं। अपनी फिल्मों के रिलीज़ से पहले स्टार्स कपिल के शो में प्रमोशन के लिए पहुंचते हैं। इस शो के अब तक कई दिग्गज कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन कई ऐसे सेलीब्रिटीज भी हैं जिन्होंने कपिल के शो में आने से मना कर दिया। आइये जानते हैं उन सेलीब्रिटीज के बारे में।
अपनी बायोपिक के प्रमोशन के लिए शो में सचिन ने आने से किया था मना
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कपिल के शो में आने से मना कर दिया था। दरअसल, सचिन की बायोपिक 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' के प्रमोशन के लिए सचिन ने कपिल के शो में आने से मना किया था। अपनी बायोपिक के प्रमोशन के लिए सचिन मराठी शो में पहुंचे थे। बता दें कि यह पहला मौका नहीं था, इसके पहले भी सचिन ने कपिल के शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया था।
#2: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत नहीं बने शो का हिस्सा
इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का भी नाम है। रजनीकांत को उनकी फिल्म रिलीज़ होने से पहले कई बार शो के लिए बुलावा भेजा गया, लेकिन वह कभी भी इस शो का हिस्सा नहीं बने।
आमिर खान ने शो का हिस्सा होने से किया मना
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम है। आमिर को कपिल के शो में आमंत्रण के लिए कई बार न्यौता भेजा गया, लेकिन हर बार उन्होंने इसका हिस्सा होने से मना कर दिया। आमिर के बारे में तो सबको पता ही है कि वह बहुत कम जगहों पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं ऐसे में कपिल के शो का आमंत्रण भी आमिर ने अस्वीकार कर दिया।
महेंद्र सिंह धोनी ने शो का हिस्सा बनने से कर दिया था मना
सचिन की तरह ही भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी बायोपिक फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ट स्टोरी' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। यहां तक की धोनी, सुशांत सिंह राजपूत के साथ वीडियोज में फिल्म को प्रमोट करते नजर आए थे लेकिन उन्होंने खुद शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। मालूम हो कि धोनी की बायोपिक में सुशांत ने उनका किरदार निभाया था।
लता मंगेशकर शो में आने से कर चुकी हैं मना
महान फीमेल प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर, जिन्हें 'स्वर कोकिला' भी कहा जाता है, को भी कपिल के शो में आमंत्रित होने के लिए कई बार न्यौता भेजा गया। लता दीदी ने बड़ी ही विनम्रता से इसे मना कर दिया। हालांकि, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। मालूम हो कि लता, भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्मभूषण और दादा साहब फाल्के समेत तमाम पुरस्कार अपने नाम कर चुकीं हैं। लता बॉलीवुड के लिए हजार से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं।