
दीपिका सहित बॉलीवुड की इन अदाकाराओं ने साउथ की फिल्मों से शुरू किया था करियर
क्या है खबर?
आज बॉलीवुड में एक ऐसा दौर शुरू हो चुका है जहां पर फिल्में सिर्फ हीरोइनों के दम पर भी चलती हैं।
हाल ही में रिलीज़ हुई 'गेम ओवर' इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल में थीं और पूरी कहानी उन्हीं के ईर्द-गिर्द थी।
लेकिन क्या आपको पता है कि आज टॉप ग्रेड की श्रेणी में आने वाली कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से नहीं साउथ इंडस्ट्री से की थी।
#1
तेलुगू फिल्म से शुरू किया था तब्बू ने अपना करियर
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अभिनेत्री तब्बू का जिन्होंने अपनी हालिया फिल्में 'भारत' और 'अंधाधुन' में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।
तब्बू की पहली बॉलीवुड फिल्म 'पहला पहला प्यार' थी जिसमें उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे।
लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई तेलुगु फिल्म 'कुली नंबर 1' से की थी जिसमें उनके अपोजिट वेंकटेश नजर आए थे।
#2
कन्नड़ सिनेमा से दीपिका ने की थी अपनी शुरुआत
इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का भी नाम है। फिल्मों के साथ-साथ दीपिका विज्ञापन की दुनिया में भी अच्छा कर रही हैं। दीपिका आज सबसे ज्यादा पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं।
'पद्मावत', 'पीकू' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी हिट फिल्में दे चुकी दीपिका ने कन्नड़ सिनेमा से अपनी शुरुआत की थी।
दीपिका, फराह खान की 'ओम शांति ओम' से पहले साल 2006 में 'ऐश्वर्या' में नजर आईं थीं। इसमें उनके हीरो उपेंद्र थे।
#3
तमिल फिल्म 'इरूवर' थी ऐश्वर्या की पहली फिल्म
'मिस वर्ल्ड' का खिताब जीत चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन भी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू के पहले साउथ इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाया था।
ऐश ने अपने करियर की शुरुआत 1997 की तमिल फिल्म 'इरूवर' से की थी। 'इरूवर' को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में ऐश के अपोजिट मोहनलाल थे।
बॉलीवुड में ऐश ने अपना करियर 'और प्यार हो गया' से शुरू किया था जिसमें उनके अपोजिट बॉबी देओल थे।
जानकारी
तेलूगू फिल्म से कृति ने शुरू किया था करियर
'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कृति सेनन की पहली तेलुगू भाषा में थी। फिल्म का नाम '1-नेनोक्काडिने' (Nenokkadine) था। इसमें कृति के अपोजिट महेश बाबू थे। कृति की आने वाली फिल्म 'अर्जुन पटियाला' है।
#5
तमिल फिल्म 'थामिजॉन' थी प्रियंका की पहली मूवी
इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है। इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं पीसी ने भी अपना करियर तमिल फिल्म थामिजॉन (Thamizhan) से शुरू किया था।
इस फिल्म में पीसी के अपोजिट विजय नजर आए थे। इसके बाद पीसी ने 2003 में प्रियंका ने 'द हीरो- लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
पीसी ने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनके देश-विदेश में लाखों फैन हैं।