ये हैं बॉलीवुड कलाकार और उनके मशहूर बिजनेस पार्टनर
ज्यादातर बॉलीवुड कलाकार केवल फिल्मों से ही पैसे कमाते हैं, जबकि कुछ कलाकार फिल्मों के अलावा बिजनेस से भी पैसा कमाते हैं। दरअसल, बॉलीवुड में कई ऐसे मशहूर कलाकार हैं, जिनका अपना खुद का बिजनेस हैं। वहीं, कुछ बॉलीवुड कलाकारों ने पार्टनरशिप में भी बिजनेस किया है, जो काफी सफल हुआ। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों और उनके पांच मशहूर बिजनेस पार्टनर के बारे में बताने जा रहे हैं।
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने साथ में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बाद में ये जोड़ी टूट गई, लेकिन 2009 में राज कुंद्रा से शादी करने के बाद शिल्पा और अक्षय की जोड़ी फिर साथ दिखी। खबरों के अनुसार, इस बार ये जोड़ी फिल्मों के लिए नहीं बल्कि बिजनेस के लिए साथ आई और दोनों ने मिलकर पहला सेलिब्रिटी टेलीशॉपिंग चैनल 'बेस्ट डील टीवी' शुरू किया।
शाहरुख खान और जूही चावला
शाहरुख खान और जूही चावला ने साथ में कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और दोनों असल जीवन में एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। इसके अलावा दोनों बिजनेस पार्टनर्स भी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों IPL टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, शाहरुख और जूही ने 'ड्रीम्ज अनलिमिटेड' नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी खोली थी, जिसे अब रेड चीलीज एंटरटेनमेंट के नाम से जाना जाता है।
अभिषेक बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी
वर्तमान में बॉलीवुड कलाकारों के बीच स्पोर्ट्स टीम खरीदने का क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अभिषेक बच्चन और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साथ मिलकर चेन्नईयन FC नाम की एक फुटबॉल टीम खरीदी है। दोनों को कई बार साथ में खड़े होकर अपनी टीम का उत्साह वर्धन करते हुए भी देखा जा चुका है। इसके अलावा अभिषेक जयपुर पिंक पैंथर कबड्डी टीम के भी मालिक हैं।
सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान का फिल्मी करियर बहुत अच्छा चल रहा है, लेकिन उनके भाइयों सोहेल खान और अरबाज खान ने बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहीं पाई। इसके बाद तीनों भाइयों ने मिलकर साथ में बिजनेस करने की योजना बनाई और 'बीइंग ह्यूमन' नाम से एक कंपनी खोली। आज सलमान और उनके भाइयों की यह कंपनी स्पोर्ट्स वियर से लेकर कैजुअल वियर और साइकिल तक सब कुछ बनाती है। उनका बिजनेस अब काफी अच्छा चल रहा है।
अक्षय कुमार और राणा दग्गुबाती
बॉलीवुड फिल्म 'बेबी' में साथ में काम करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और तेलुगू अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अब साथ में बिजनेस करने की योजना भी बनाई है। हाल ही में दोनों ने 'सोशलस्वैग' नाम से ऑनलाइन इंफ्लूएंसर लेड मार्केटप्लेस कंपनी की घोषणा की। खबरों के अनुसार, यह प्लेटफॉर्म फरवरी, 2021 से ऑनलाइन हो जाएगा। बता दें कि यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों और सेलिब्रिटी, इंफ्लूएंसर और अन्य प्रेरणादायक व्यक्तियों के बीच पुल की तरह काम करेगा।