इम्तियाज अली की अगली फिल्म के हीरो बने फहाद फासिल, तृप्ति डिमरी के साथ बनेगी जोड़ी
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता इम्तियाज अली पिछली बार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' लेकर आए थे, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। 'अमर सिंह चमकीला' की सफलता के बाद अब इम्तियाज ने अपनी आगामी परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। निर्देशक की अगली फिल्म किसी OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइए बताते हैं फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे फहाद फासिल
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज एक दिलचस्प फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें मलयालम अभिनेता फहाद फासिल और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म के जरिए फहाद बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा हैं, वहीं 'लैला मजनू' के बाद यह तृप्ति और इम्तियाज के बीच दूसरा सहयोग होने वाला है। इन दिनों इम्तियाज फिल्म की कहानी लिख रहे हैं।
अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इम्तियाज साल 2025 की पहली तिमाही में तृप्ति और फहाद के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बता दें कि फहाद मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने 'मालिक', 'विक्रम', 'आवेशम' और 'वेट्टैयान' जैसी फिल्मों में काम किया है। इन दिनों वह फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं।