
शाहरुख खान ने विशाल भारद्वाज की फिल्म के लिए भरी हामी? जानें सच्चाई
क्या है खबर?
बॉलीवुड में इन दिनों अटकलों का बाजार गर्म है। कई आगामी फिल्मों को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं, जिनकी पुष्टि होना अभी बाकी है।
इन्हीं खबरों में से एक यह भी है कि 2023 में एक के बाद एक शानदार फिल्में देने के बाद शाहरुख खान इस साल बॉलीवुड के प्रशंसित निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन सवाल यह है कि लगातार आ रहीं इन खबरों में कितनी सच्चाई है?
चलिए जानते हैं।
रिपोर्ट
शाहरुख ने नहीं साइन की विशाल की फिल्म
विशाल की फिल्म साइन करने वाली इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख के करीबी सूत्रों ने पीपिंगमून को स्पष्ट किया है कि अभिनेता, विशाल की फिल्म नहीं कर रहे हैं।
मीडिया में चल रहीं खबरें गलत हैं। शाहरुख कई फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं, लेकिन इस समय विशाल की फिल्म के बारे में कोई गंभीर चर्चा नहीं है।
इन निर्माताओं में फराह खान, आदित्य चोपड़ा, राज एंड डीके और एक दक्षिण निर्माता का नाम शामिल है।
विषय
शाहरुख को नए विषय की तलाश
शाहरुख किस तरह की फिल्में देख रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी भी सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, शाहरुख स्पष्ट रूप से एक्शन स्टार का ठप्पा पाने से बचने के लिए भारी एक्शन फिल्में बंद कर रहे हैं और ऐसे विषय तलाश रहे हैं, जो उन्हें एक नई रोशनी में पेश करें। अभिनेता की अगली फिल्में हमें हैरान कर सकती हैं।
हालांकि, सूत्रों ने अभिनेता द्वारा चर्चा की जा रही फिल्मों के बारे में कोई बात नहीं की है।
फिल्म
शाहरुख के पास इस समय केवल एक फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर लगातार 3 सफल फिल्में देने के बाद, सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि शाहरुख आगे कौन सा प्रोजेक्ट साइन करते हैं, लेकिन अब तक इसका जवाब नहीं मिला है।
शाहरुख अलग-अलग फिल्मों पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की है।
इस समय उनके पास सिर्फ सुजॉय घोष की फिल्म है, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान हैं। इसमें अभिनेता कैमियो करते दिखाई देंगे।
तृषा
सलमान संग जमेगी तृषा की जोड़ी?
शाहरुख और विशाल की फिल्म के साथ ही अफवाह यह भी है कि साउथ अभिनेत्री तृषा कृष्णन, सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'बुल' में नजर आएंगी।
हालांकि, इन खबरों में भी कोई सच्चाई नहीं है। अभिनेत्री सलमान की 'बुल' के साथ हिंदी सिनेमा में वापसी नहीं कर रही हैं।
फिल्म की मुख्य अभिनेत्री का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है और निर्माता इसके लिए नई अभिनेत्री के साथ बातचीत कर रहे हैं।