
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे वेब सीरीज
क्या है खबर?
2020 में आई वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था, वहीं 2021 में इसका सीक्वल आया था।
अब दर्शक 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
यह सीरीज इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
अब 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स
18 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर देखें सीरीज
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' का प्रीमियर 18 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
इसके पहले दो भागों में नीलम कोठारी, भावना पांडे, महीप कपूर और सीमा खान जैसे अभिनेत्रियां नजर आई थीं और अब इसके तीसरे भाग में इनके साथ रिद्धिमा भी अभिनय करती दिखाई देंगी।
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' की टीजर और पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
This season, it’s all about the fabulous rivalry between Delhi and Mumbai 💅✨
— Netflix India (@NetflixIndia) October 7, 2024
Fabulous Lives vs Bollywood Wives arrives on 18 October only on Netflix!#FabulousLivesVsBollywoodWivesOnNetflix pic.twitter.com/RFxflCWMpV