शाहिद कपूर को देखते ही करीना कपूर ने लगाया गले, वायरल वीडियो देख चौंक गए प्रशंसक
क्या है खबर?
जयपुर में 8 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स 2025 का आगाज हो गया है, जहां एक के बाद एक सितारे शिरकत कर रहे हैं।करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, फिल्म निर्माता करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर और कृति सेनन भी इवेंट में शिरकत करने पहुंच चुके हैं।
इस दौरान IIFA के मंच पर सबसे ज्यादा ध्यान शाहिद और करीना ने खींचा। उन्हें ब्रेकअप के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से ऐसे गले मिलते और गुफ्तगू करते देखा गया।
वीडियो
वायरल हो रहा शाहिद-करीना का वीडियो
सोशल मीडिया पर करीना और शाहिद के कई वीडियो क्लिप वायरल हाे रहे हैं, जिसमें दोनों इवेंट में एक-दूसरे के साथ मुस्कुराकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
ब्रेकअप के बाद करीना और शाहिद का ये अंदाज पहली बार लोगों को देखने को मिला, जिसे देख प्रशंसकों का दिल बाग-बाग हो गया।
करीना ने मंच पर शाहिद को देखते ही गले लगा लिया और रुककर उनके काफी देर तक बातचीत की। यही नहीं दोनों ने एक साथ पोज भी दिए।
हैरानी
प्रशंसकों को नहीं हुआ यकीन
वीडियो देख एक फैन ने लिखा, 'ओह माय गॉड! गीत और आदित्य फिर एक साथ।'
एक ने लिखा, 'जब वी मेट की यादें ताजा हो गईं। जल्दी से किसी मूवी में साथ आ जाओ यार।'
एक लिखते हैं, 'यकीन नहीं हो रहा कि शाहिद ने करीना को गले लगाया है।'
एक ने लिखा, 'ये कैसे हो गया? उम्मीद से परे।'
एक कमेंट है, 'दाल में जरूर कुछ काला है। जब वी मेटी 2 आ रही है क्या?'
ट्विटर पोस्ट
एक-दूसरे से गुफ्तगू करते शाहिद-करीना
Kareena Kapoor Khan and Shahid Kapoor hugs and interaction wasn’t on my 2025 bingo card. But it’s a welcome surprise 🤩❤️
— ❀ ❥ Ankita ❥ ❀ (@_whatsinaname7) March 8, 2025
The media will hype this obviously, but this is so normal — they’re both now settled, have their own families and mature enough to move on from the past. pic.twitter.com/kqA4Js43Gi
ट्विटर पोस्ट
करीना ने लगाया शाहिद को गले
Awww jab Kareena and Shahid met warmly at #IIFA2025 🥺🫶 pic.twitter.com/Tni5MzFCcY
— ✨️ (@daalchaawal_) March 8, 2025
नजरअंदाज
पिछले साल करीना ने किया था शाहिद को अनदेखा
पिछले साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुअस था, जिसमें करीना, इवेंट में शाहिद को नजरअंदाज करती दिखी थीं।
वीडियो में शाहिद निर्देशक जोड़ी राज और डीके के साथ कैमरे के सामने के सामने पोज दे रहे थे। तभी उनके पास से करीना अंदर चली आईं। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से हाय-हेलो किया, लेकिन शाहिद की तरफ देखा भी नहीं। उधर शाहिद भी उनका चेहरा ही देखते रह गए और फिर नजरें फेर लीं।
रिश्ता
करीना-शाहिद का प्यार और ब्रेकअप
करीना और शाहिद की बात करें तो दोनों एक समय रिश्ते में थे। करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ही शाहिद को प्रपोज किया था।
दोनों की मुलाकात साल 2004 में आई 'फिदा' के सेट पर हुई थी। करीना और शाहिद 3 साल तक रिलेशन में रहे थे। हालांकि, फिल्म 'जब वी मेट' के दौरान दोनों अलग हो गए थे।
बताया जाता है कि करीना ने सैफ अली खान के लिए शाहिद से दूरी बना ली थी।