Page Loader
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बानी और सपना की लिप-लॉक करते तस्वीर वायरल

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बानी और सपना की लिप-लॉक करते तस्वीर वायरल

Nov 20, 2019
01:05 pm

क्या है खबर?

पिछले साल 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा था कि समलैंगिकता अपराध नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में धारा 377 को रद्द कर दिया था। एक लंबी लड़ाई के बाद भारत के LGBTQ को कुछ राहत दी गई और कोर्ट ने एक मजबूत संदेश दिया, "प्यार की कोई सीमा नहीं होती।" लेकिन, ऐसा लगता है कि कुछ लोगों की मानसिकता नहीं बदली है और वे इस समुदाय को स्वीकार नहीं कर पा रहे।

सोशल मीडिया

बानी के साथ सपना ने शेयर की थी तस्वीर

इस तरह की संकुचित मानसिकता का शिकार हाल ही में बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं बानी जे और सपना भावनानी हुईं हैं। दरअसल, हाल ही में सपना ने अपनी और बानी की समुद्र के किनारे लिप लॉक करते प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में सपना ने लिखा, 'बानी तुम मेरी सनसाइन हो।' जैसे ही सपना ने तस्वीर शेयर की लोगों ने उनके पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया।

जवाब

भारत कभी नहीं बदल सकता- सपना

सपना-बानी की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इससे सपना खुद भी शॉक हो गईं। इसके बाद सपना ने ट्रोलर्स को सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत कभी नहीं बदल सकता और ना ही आगे बढ़ सकता है। सपना ने अपनी स्वतंत्रता के बारे मेंं बात की और जो लोग ऐसे ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं उन्हें सपना ने आगे आने के लिए कहा और अपने लिए बोलने की भी हिदायत दी।

बॉन्डिंग

बानी और सपना में अटूट रिश्ता

बता दें कि बानी और सपना समय-समय पर तस्वीरों के माध्यम से अपने लव-बॉन्ड को जाहिर करती रहती हैं। दोनों में एक अटूट रिश्ता है। वहीं, इसके पहले बानी ने इंडिया टुडे कान्क्लेव में हिस्सा लिया था। इस दौरान बानी ने बॉडी शेमिंग, ट्रोलिंग को डील करना, लुक्स के लिए लोगों द्वारा जज किया जाना और जो जैसा है उसे वैसे एक्सेप्ट कर लेना जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी थी।

परिचय

कौन हैं सपना और बानी?

सपना की बात करें तो वह एक जानी-मानी हेयरस्टाइलिस्ट हैं। वह बिग बॉस के सीज़न 6 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं, बानी की बात करें तो वह भी 'बिग बॉस' की प्रतियोगी रह चुकी हैं। बानी, 'बिग बॉस 10' में दिखीं थीं। बानी, एमटीवी रोडीज़ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। आखिरी बार बानी प्राइम ओरिजिनल सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' में अभिनय करती दिखाई दीं थीं। जल्द हा इसका दूसरा सीज़न आने वाला है।