Page Loader
आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत की बीमारी को बताया नाटक, कारण भी बताया 
आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत की बीमारी को बताया नाटक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rakhisawant2511)

आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत की बीमारी को बताया नाटक, कारण भी बताया 

May 16, 2024
01:01 pm

क्या है खबर?

राखी सावंत को दिल संबंधी समस्याओं के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पूर्व पति रितेश राज सिंह ने बताया कि राखी को कैंसर हो सकता है। उनके गर्भाशय में ट्यूमर पाया गया है। बेशक राखी के प्रशंसक उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हों, लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह उनका कोई नया नाटक है। इन्हीं में एक नाम राखी के पूर्व पति आदिल दुर्रानी का शामिल है।

बयान

कोर्ट की तारीख से बचने के लिए ऐसा कर रही हैं आदिल

आदिल का कहना है कि राखी कोर्ट की तारीख से बचने के लिए ऐसा कर रही हैं। आदिल ने कहा, "मैं एक खबर देख रहा था कि राखी को दिल की दिक्कत हो रही है। मैंने एक साल पहले उनके टेस्ट करवाए थे। एक सर्जरी भी करवाई थी। कोई भी दिक्कत नहीं थी। सबकुछ ठीक था। अगर वह कोर्ट की तारीख नजदीक आने की वजह से ऐसा कर रही हैं तो इससे घिनौनी कोई चीज नहीं है।"

वीडियो

आप जल्द ठीक हों- आदिल

आदिल ने आगे कहा, "अगर सच में आप बीमार हो तो मैं आपके लिए दुआ करता हूं कि आप जल्द ठीक हों। सबसे पहले मैं एक इंसान हूं, मैं किसी का बुरा नहीं चाहता हूं।" रितेश से अलग होने के बाद राखी ने आदिल से शादी रचाई थी। शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच कलह शुरू हो गई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।