स्पेन के मैनुअल कैंपॉस के साथ रिलेशनशिप में हैं ईशा गुप्ता, इंस्टाग्राम पर किया ऑफिसियल
क्या है खबर?
बॉलीवुड सितारे अक्सर अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब इस लिस्ट में अभिनेत्री ईशा गुप्ता का भी नाम जुड़ गया है।
दरअसल, उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है।
उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक तस्वीरे पोस्ट करते हुए बताया कि वह पिछले कुछ वक्त से स्पेन के बिजनेसमैन मैनुअल कैंपॉस ग्वॉलर (Manuel Campos Guallar) को डेट कर रही हैं।
इजहार
दुनिया के सामने कर दिया ईशा ने अपने प्यार का इजहार
ईशा ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके साथ स्पेनिश भाष में कैप्शन में लिखा, 'मै तुमसे बहुत प्यार करती हूं माय लव।'
इसमें ईशा और मैनुअल दोनों ही ब्लैक कलर के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को अब काफी पसंद किया जा रहा है।
इस पर अब तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं फैंस उन्हें इस रिश्ते के लिए बधाईयां दे रहे हैं।
प्यार
लॉकडाउन में इस तरह मैनुअल से कनेक्ट हैं ईशा
वहीं दूसरी ओर ईशा ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "मेरे ब्वॉयफ्रेंड फिलहाल स्पेन में हैं। वह अभी आइसोलेशन में और हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं। वह मुझे इस वायरस के बारे में बताते रहते हैं। मैं लॉकडाउन को लेकर पहले से ही मानसिक तौर पर तैयार थी।"
ईशा ने आगे कहा, "मैं हर रोज उनसे बात करती हूं और वीडियो कॉलिंग के जरिए उनकी सेहत की जानकारी लेती रहती हूं।"
परिचय
जानिए कौन है मैनुअल
गौरतलब है कि मैनुअल स्पेन के बिजनेसमैन हैं।
ईशा ने इससे पहले 2019 में भी उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। हालांकि, उस समय इनके रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं थी।
मैनुअल की बात करें तो वह माबेल केपिटस के सीईओ हैं। उन्होंने लॉ एंड फाइनेंस में बैचलर डिग्री हासिल की हुई है।
इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता ने 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2012 में आई फिल्म 'जन्नत 2' बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
इसके बाद वह 'राज 3', 'हमशकल्स', 'रुस्तम' और 'कमांडो 2' जैसी फिल्मों अहम किरदार निभाती हुई नजर आ चुकी हैं।
पिछली बार उन्हें 2019 में आई फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलीवर' में दिखी थीं।
इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी मुख्य किरदार में नजर आए थे।