ईशा देओल अब बड़े पर्दे पर कर रहीं वापसी, मिला अमित साध का साथ
अभिनेत्री ईशा देओल एक बार फिर अभिनय की दुनिया में अपनी सक्रियता बढ़ा रही हैं। शादी करने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन अब ईशा बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह अमित साध अभिनीत एक फिल्म से फिल्मों में लौट रही हैं। निर्माता प्रदीप रंगवानी की इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इससे जुड़ी और क्या कुछ जानकारी सामने आई है, आइए जानते हैं।
महिला केंद्रित किरदार निभाने वाली हैं ईशा
इस फिल्म में अमित के अलावा, सीमा बिस्वास और तिग्मांशु धूलिया भी अहम भूमिका में हैं। ईशा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "इस फिल्म में मेरी भूमिका जीवन में महिलाओं के विकास को दर्शाती है। यह एक मजबूत, लेकिन सरल संदेश देती है कि एक महिला सबकुछ हासिल कर सकती है।" उन्होंने बताया, "मेरा किरदार प्रभावी रूप से दर्शाता है कि कैसे एक महिला खुद को खोजती है और जीवन में कुछ बड़ा करती है।"
अमित के साथ काम करने को लेकर कही ये बात
अमित की हिट फिल्म 'काय पो छे' को याद कर ईशा ने कहा, "अमित हिंदी सिनेमा के कलाकारों की नई पीढ़ी के एक बेहतर और करिश्माई अभिनेता हैं। मैं उनके काम को पसंद करती हूं।" ईशा कहती हैं, "अमित के साथ काम करने का यह अनुभव एक नया अनुभव होगा और मेरा विश्वास है कि हर अनुभव हमें जीवन में एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करता है। मैं उनके साथ इस फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हूं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
ना सिर्फ ईशा, बल्कि कई सितारे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। शाहरुख 'पठान' से पर्दे पर लौट रहे हैं तो अनुष्का की कमबैक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' है। फरदीन खान 'विस्फोट' तो धर्मेंद्र 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पर्दे पर लौट रहे हैं।
ईशा ने 'रूद्र' से की थी OTT पर शुरुआत
ईशा ने वेब सीरीज 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' के जरिए OTT प्लेटफॉर्म पर वापसी की थी। इस सीरीज में ईशा ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था, जो किसी और के साथ लिव इन में थीं। ईशा ने कहा, "मैंने 'रुद्र' में अजय संग काम किया। सुनील शेट्टी के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हूं। इन दोनों अभिनेताओं के साथ काम कर मैं अब अभिनय में फिर से काफी सहज हो चुकी हूं।"
ईशा ने फिल्मों से क्यों लिया था ब्रेक?
2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के बाद ईशा की फिल्मों में सक्रियता काफी कम हो गई थी। शादी के बाद उन्हें 'मांजा' जैसी एकाध तेलुगु फिल्म में देखा गया। अपनी बेटियों राध्या और मियारा के जन्म के बाद ईशा पूरा वक्त बेटियों के साथ बिता रही थीं। बच्चियों की देखभाल करने के लिए वह फिल्मों से दूर रहीं। अब ईशा की बेटियां इतनी बड़ी हो गई हैं कि वह दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू कर सकती हैं।
पिछली बार फिल्म 'कैश' में दिखी थीं ईशा
2002 में ईशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 'कोई मेरे दिल से पूछे' उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम', 'क्या दिल ने कहा', 'कुछ तो है', 'LOC कारगिल', 'युवा' और 'धूम' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। हालांकि, ईशा बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं। पिछली बार उन्हें 2007 में फिल्म 'कैश' में देखा गया था।