
क्या बॉयफ्रेंड रोशन से शादी कर रही हैं श्रद्धा? पिता शक्ति कपूर ने दिया मजेदार जवाब
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं। हाल ही मेें श्रद्धा को लेकर खबरें आईं थी कि वह अपने बॉयफ्रेंड रोशन श्रेष्ठा से शादी करने जा रही हैं।
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह अगले साल रोशन से शादी करेंगी।
अब इन सभी खबरों पर उनके पिता शक्ति कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शक्ति ने अपनी बेटी की शादी पर मजेदार जवाब दिया है।
रिएक्शन
शादी में मुझे बुलाना मत भूलना- शक्ति कपूर
श्रद्धा की शादी को लेकर जब एक समाचार एजेंसी ने शक्ति से सवाल किया तो अभिनेता ने कहा, "सच में? मेरी बेटी शादी कर रही है? प्लीज शादी में मुझे इन्वाइट करना मत भूलना!"
इतना ही नहीं शक्ति ने हंसते हुए आगे कहा, "मुझे बता देना की शादी कहां है, मैं वहां पहुंच जाऊंगा। मैं पिता हूं, लेकिन अभी मुझे इसके बारे में पता नहीं है। प्लीज मुझे बता ही देना।"
साल 2020
पहले भी दोनों की शादी की आ चुकी हैं खबरें- रिपोर्ट्स
बता दें कि इसके पहले भी एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि श्रद्धा-रोशन दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि श्रद्धा के माता-पिता ने उन्हें इसके लिए मना लिया है और उन्हें अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए कहा है।
पेरेंट्स की बात मानकर श्रद्दा ने रोशन से इस बारे में बात की है। अगर सब सही रहता है तो श्रद्धा-रोशन अगले साल शादी करेंगे।
जानकारी
इन स्टार्स के साथ भी जुड़ चुका है श्रद्धा का नाम
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी श्रद्धा के लिंक-अप की खबरें आ चुकी हैं। इनमें उनके 'आशिकी 2' के को-स्टार आदित्या रॉय कपूर नाम भी है। इसके अलावा श्रद्दा का नाम फरहान अख्तर के साथ भी जु़ड़ चुका है।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में नजर आएंगी श्रद्धा
श्रद्धा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'साहो' है।
इसमें श्रद्धा के साथ प्रभास दिखाई देंगे। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। इसी दिन अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राह्म की 'बटला हाउस' भी ऑउट होगी।
इसके अलावा श्रद्धा, 'स्ट्रीट डांसर 3D' में भी नजर आएंगी। इसमें श्रद्धा के साथ वरुण धवन हैं।
श्रद्धा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'छिछोरे' में भी दिखाई देने वाली हैं।