यूट्यूब पर फ्री में मौजूद हैं ये शानदार वेब सीरीज, एक बार जरूर देखें
OTT पर अलग-अलग तरह की वेब सीरीज की भरमार है, जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करती हैं। हालांकि, इनका लुत्फ उठाने के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है और वे सब्सक्रिप्शन के बाद इन्हें देख पाते हैं। अब ऐसे में हम आपको यूट्यूब पर मौजूद ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मुफ्त में देखा जा सकता है। ये न सिर्फ आपका मनोरंजन करेंगी बल्कि दिल भी जीत लेंगी। आइए इन पर नजर डालें।
'माइनस वन'
'माइनस वन' रोमांस और कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज है, जिसकी कहानी आपके दिल को छू लेगी। इस सीरीज में रिया और वरुण की कहानी दिखाई गई है, जो दिल्ली में साथ रहते थे, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो जाता है। हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्तों की तरह साथ रहने का फैसला करते हैं। इसमें आयशा अहमद और आयुष मेहरा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं, जिनकी जोड़ी को प्रशंसकों ने काफी पसंद किया।
'अडल्टिंग'
'अडल्टिंग' 2 लड़कियों, रे और निखत की कहानी है, जिससे आप जुड़ाव जरूर महसूस करेंगे। इसमें दिखाया है कि रे और निखत अपने घर से दूर मुंबई में नौकरी करती हैं। यहां दोनों को अपनी निजी और कामकाजी जिंदगी में तालमेल बिठाने के दौरान काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता हैं। यह दोनों के संघर्ष के साथ ही उनकी दोस्ती पर भी प्रकाश डालती है। इस सीरीज में आयशा और यशस्विनी दायमा मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
'बैंग बाजा बारात'
2015 में आई सीरीज 'बैंग बाजा बारात' की कहानी भी काफी दिलचस्प है, जो आखिर तक मनोरंजन करती है। यह पवन और शहाना की कहानी है, जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और वे शादी करने का फैसला करते हैं। हालांकि, जब वे एक-दूसरे को अपने-अपने परिवारों से मिलवाते हैं तो सब चीजें अलग मोड़ ले लेती हैं और कहानी मजेदार हो जाती है। इसमें अली फजल और अंगिरा धार की जोड़ी मुख्य भूमिका में थी।
'क्यूबिकल्स'
इस सीरीज की कहानी से हर नौकरी पेशा शख्स जुड़ाव महसूस करेगा। इसमें पहली नौकरी से लेकर पहली सैलरी सहित कई बातों को शानदार ढंग से दर्शाया है। यह 22 वर्षीय पीयूष प्रजापति की कहानी है, जिसकी कॉलेज से निकलते ही एक बड़ी IT कंपनी में नौकरी लग जाती है। इसके बाद सीरीज उसकी पहली नौकरी के सफर पर प्रकाश डालती है। TVF की इस सीरीज में अभिषेक चौहान, अर्नव भसीन और शिवांकित सिंह परिहार जैसे सितारे शामिल हैं।
'NCR डेज'
'NCR डेज' युवाओं की कहानी कहती है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसकी कहानी को एक छोटे शहर से आए लड़के के इर्द-गिर्द बुना गया है, जो दिल्ली शहर में पढ़ने आता है। यहां आकर उसकी मुलाकात कुछ लोगों से होती है और फिर कहानी उनके प्यार, जिम्मेदारी, काम और निजी जिंदगी पर प्रकाश डालती है। साथ ही उनके सामने आने वाली परेशानियों को दिखाती है। इसमें अरुण कुशवाह, हीर कौर और विजय मुख्य भूमिका में थे।